Sony कथित तौर पर अपने 2024 Xperia लाइनअप लॉन्च करेगा, जिसमें Xperia 1 VI, Xperia 5 VI और Xperia 10 VI स्मार्टफोन शामिल हैं। Xperia 10 VI गीकबेंच पर कोडनेम parrot के नाम के साथ नजर आया है, जहां इसके प्रोसेसर, रैम और परफॉर्मेंस का पता चला है। यहां हम आपको Sony Xperia 10 VI के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर XQ-ES72 वाले
Sony Xperia 10 VI में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। फोन ने गीकबेंच 6.2.2 पर सिंगल-कोर टेस्ट में 934 प्वाइंट और मल्टीकोर टेस्ट में 2816 प्वाइंट हासिल किए। टेस्ट किए गए फोन में 8GB RAM है और Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
पिछली रिपोर्ट्स में पता चला था कि Xperia 10 VI में 6GB RAM कॉफिगरेशन आएगा। लीक हुए रेंडर से यह भी पता चला है कि फोन कैसा दिखता है, और यह भी पता चला कि इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ रियर में दो कैमरे हैं। हालांकि, इसके अलावा Xperia 10 VI के बारे में कोई और जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसके पिछले मॉडल के स्पेसिफिकेशंस के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
Sony Xperia 10 V के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Sony Xperia 10 V में 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट है। यह Qualcomm Snapdragon 695 प्रोससेर से लैस है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।