Sony ने 4K HDR के साथ लॉन्च किया Xperia 1 V, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन केवल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में है। इसे ग्रीन और ब्लक कलर में उपलब्ध कराया गया है

विज्ञापन
Written by Himani Jha, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 11 मई 2023 15:07 IST
ख़ास बातें
  • यह केवल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में है
  • इसे ग्रीन और ब्लक कलर में उपलब्ध कराया गया है
  • कंपनी ने इस स्मार्टफोन में नया Exmor T इमेज सेंसर दिया है

इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ 12 GB का RAM और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज है

जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony ने Xperia 1 V h स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 4K HDR डिस्प्ले और Exmor T इमेज सेंसर दिया गया है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ 12 GB का RAM और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज है। कंपनी ने इसे यूरोप और कुछ अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया है। 

Sony के Xperia 1 V का यूरोपियन मार्केट में प्राइस 1,399 डॉलर (लगभग 1,14,700 रुपये) है। यह केवल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में है। इसे ग्रीन और ब्लक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसकी यूरोप में बिक्री जून में शुरू हो सकती है। कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। 

Sony Xperia 1 V के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच OLED डिस्प्ले 21:9 सिनेमावाइड 4K HDR, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC के  साथ 12 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ है। कंपनी ने इसमें नया Exmor T इमेज सेंसर भी दिया है। इसके ट्रिपल कैमरा  सेटअप में 52 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.9 अपार्चर और हाइब्रिड OIS/EIS सपोर्ट के साथ है। इसमें f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर 3.5-5x ऑप्टिकल जूम और 15.6X हाइब्रिड जूम के साथ है। इसके अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स में S-Cinetone और क्रिएटिव लुक शामिल हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

इसकी 5,000 mAh की बैटरी 30 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अन्य फीचर्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 mm का ऑडियो जैक और 360 रिएलिटी ऑडियो सपोर्ट शामिल हैं। Sony Xperia 1 V का आकार 165 x 71 x 8.3 mm और वजन 187 ग्राम है। दुनिया भर में लोकप्रिय आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने पिछले वर्ष के अंत में बताया था कि वह iPhone में Sony के कैमरा सेंसर्स का इस्तेमाल कर रही है। एपल की ओर से उसके डिवाइसेज को लेकर किया गया यह खुलासा हैरान करने वाला था। कंपनी के आईफोन मॉडल्स के स्पेसफिकेशंस में आमतौर पर केवल कैमरा रिजॉल्यूशन, अपार्चर और अन्य सामान्य जानकारी होती है। कई वर्षों से अटकलें थी कि आईफोन के लिए सोनी कैमरा सेंसर्स उपलब्ध करा रही है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Smartphone, Display, Sensor, Video, Market, Processor, Sony, Launch, Europe, Camera, Price
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  3. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  4. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  5. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  6. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  7. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  8. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  9. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  10. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.