इस साल अपनी आईएक्सपैंड फ्लैश ड्राइव लॉन्च करने के बाद, वेस्टर्न डिजिटल ने सोमवार को अपनी सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राईव लॉन्च की। कंपनी ने इस फ्लैश ड्राइव को आईफोन और आईपैड की कम स्टोरेज के एक समाधान के तौर पर पेश किया है। सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव पहले ही भारत में 16 जीबी, 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध करा दी गई है। इसकी कीमत 2,750 रुपये से 7,050 रुपये के बीच है। नई फ्लैश ड्राइव फ्लिपकार्ट के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
वेस्टर्न डिजिटल का दावा है कि सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव से 70 एमबीपीएस तक की ट्रांसफर स्पीड मिलती है। वेस्टर्न डिजिटल ने एक रिलीज़ में बताया कि इसी साल लॉन्च हुई ड्राइव की तुलना में नई ड्राइव का डिज़ाइन थोड़ा अलग है और यूज़र कवर को हटाए बिना ही ड्राइव को सीधे आईफोन या आईपैड से कनेक्ट कर सकते हैं। यह ड्राइव एक लाइटनिंग कनेक्टर और एक यूएसबी 3.0 कनेक्टर के साथ आता है जिससे आईफोन/आईपैड और मैक या पीसी के बीच तेजी और आसानी से फाइल ट्रांसफर की जा सकती हैं।
वेस्टर्न डिजिटल कॉर्पोररेशन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सेल्स, खालिद वानी ने कहा कि, ''स्मार्टफोन और टैबलेट यूज़र पहले की तुलना में अब सबसे ज़्यादा कंटेट क्रिएट कर रहे हैं और हम जानते हैं कि ग्राहक ऐसे फिज़िकल मोबाइल स्टोरेज समाधान की तलाश में है जिसे इस्तेमाल करना आसान हो और जो पोर्टेबल व भरोसेमंद हो। नई सैनडिस्क आईएक्पैंड मिनी फ्लैश ड्राइव के जरिए आईफोन और आईपैड यूज़र के पास स्टोरेज की कमी होने की चिंता किए बगैर हर क्षण को कैमरे में कैद करने का मौका मिलता है।''
सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव के साथ एक ऐप सपोर्ट करता है, जिसे आईएक्सपैंड ड्राइव ऐप नाम दिया गया है। यह आईफोन और आईपैड के साथ काम करता है, जो ऑटोमेटिकली बैकअप लेता है। बैकअप कंटेट में सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में टैग की गईं तस्वीरों के अलावा गैलरी में मौज़ूद तस्वीरें शामिल हैं। इसके अलावा इस ऐप के जरिए यूज़र ड्राइव से ही वीडियो भी देख सकते हैं।
आईएक्पैंड ड्राइव ऐप से ययूज़र क्रोमकास्ट या अमेज़न फायर टीवी के जरिए सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव से कंटेट को अपने टेलीविज़न पर कास्ट कर सकते है। यह ऐप पहले ही ऐप स्टोर पर डाउनलेड करने के लिए उपलब्ध है। नई फ्लैश ड्राइव इनक्रिप्टेड सॉफ्टवेयर के साथ आती है जिससे फाइल पासवर्ड के साथ सुरक्षित रहता हैं और यूज़र इन फाइल को सुरक्षित रखने के साथ ही कंटेट साझा कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।