सैमसंग ने चीन में अपना नया हाई-एंड फ्लिप फोन डब्ल्यू2018 लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने चीन में अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर चाइना टेलीकॉम के साथ साझेदारी की है। नया स्मार्टफोन डब्ल्यू2017 का अपग्रेड वेरिएंट है। सैमसंग डब्ल्यू2017 को
पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसमें दो डिस्प्ले और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
चीनी न्यूज़ एजेंसी सीना के
मुताबिक, पिछले हफ्ते चीन के शियामेन में आयोजित एक इवेंट में प्रदर्शित किया गया। Samsung W2018 में दो 4.2 इंच एमोलेड डिस्प्ले पैनल है जिसका रिज़ॉल्यूशन फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) है। इस स्मार्टफोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एड्रेनो 540 जीपीयू व 6 जीबी रैम है। इसके अलावा, सैमसंग ने 64 जीबी स्टोरेज व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में चीनी भाषा सपोर्ट के साथ बिक्स्बी वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है।
सैमसंग डब्ल्यू2018 में रियर पर अपर्चर एफ/1.5 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। किसी स्मार्टफोन में दिया गया यह अब तक सबसे ज़्यादा अपर्चर है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) सपोर्ट है जिससे स्पष्ट तस्वीर लेने में मदद मिलती है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है। रियर कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जबकि फ्रंट सेंसर फुल एचडी (1080 पिक्सल) सपोर्ट के साथ आता है।
सैमसंग ने डब्ल्यू2018 में एक हाइब्रिड डुअल-सिम सिम स्लॉट दिया है जिसे दो नैनो सिम कार्ड या एक नैनो व एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 2300 एमएएच की बैटरी है। फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा एक हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एक 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Samsung W2018 एक 3डी ग्लास और मेटल डिज़ाइन के साथ आता है। और इसे गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
सैमसंग डब्ल्यू2018 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पिछले साल के वेरिएंट (
डब्ल्यू2017 और
डब्ल्यू2016) को देखें तो नए स्मार्टफोन को चीनी बाज़ार में प्रीमियम प्राइस टैग के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।