Samsung की नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की लगभग 10 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की योजना है। कंपनी ने अपने कंपोनेंट सप्लायर्स को यह जानकारी दी है
पिछले वर्ष के अंत में सैमसंग ने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया था
दक्षिण कोरिया की सस्मार्टफोन मेकर सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की रेंज बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी जल्द ही नया Samsung Wide Fold लॉन्च कर सकती है। इस वर्ष अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी है। इसे टक्कर देने के लिए सैमसंग इस सेगमेंट में नया स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की लगभग 10 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की योजना है। सैमसंग ने अपने कंपोनेंट सप्लायर्स को यह जानकारी दी है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में यह शुरुआती मैन्युफैक्चरिंग का सबसे बड़ा आंकड़ा है। Samsung Galaxy Z Fold SE की लगभग पांच लाख यूनिट्स की शिपमेंट की गई थी। इस वर्ष की तीसरी तिमाही में नए Galaxy Wide Fold को Galaxy Z Fold 8 और Galaxy Z Flip 8 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Ice Universe ने बताया है कि कंपनी की योजना नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की 10 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की है। यह स्मार्टफोन एपल के फोल्डेबल आईफोन को टक्कर दे सकता है। Samsung Galaxy Wide Fold में 7.6 इंच फोल्डेबल OLED इनर डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Samsung Galaxy Z Fold सीरीज के समान बुक-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म हो सकता है। यह वर्टिकल हिंज के साथ बाएं से दाएं खुल सकता है।
पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ी हैं। तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की कुल शिपमेंट्स में फोल्डेबल हैंडसेट्स की हिस्सेदारी लगभग 2.5 प्रतिशत की थी। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में सैमसंग की हिस्सेदारी लगभग 64 प्रतिशत की है। कंपनी की Galaxy Z सीरीज के स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैमसंग के Galaxy Z Fold 7 की फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में काफी डिमांड है। कंपनी ने इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले वर्ष जुलाई में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 8 इंच QXGA+ डायनैमिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले और 6.5 इंच फुल HD+ डायनैमिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।