Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन की घोषणा के ठीक एक दिन बाद इंडिया में इसके प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। सैमसंग की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, 5 से 10 जनवरी तक इस स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व किया जा सकता है। इसके लिए www.samsung.com या सैमसंग शॉप ऐप पर 999 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा। Galaxy S21FE 5G की सेल इंडिया में भी 11 जनवरी से होगी।
सैमसंग ने कहा है कि
Galaxy S21FE 5G के लिए प्री-रिजर्वेशन करने वाले कस्टमर्स को 'Next Galaxy VIP Pass' मिलेगा, जिससे वह 2699 रुपये का Galaxy SmartTag फ्री में पा सकेंगे। कस्टमर कभी भी प्री-रिजर्व पास को कैंसल करके 100 फीसदी रिफंड ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन के इंडिया में प्राइस अभी अनाउंस नहीं हुए हैं।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई फोन के सक्सेसर के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी फोन इम्प्रूव्ड नाइट मोड के साथ आया है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G price, availability
Samsung UK वेबसाइट
लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत GBP 699 (लगभग 70,200 रुपये) तय की गई है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 75,200 रुपये) है। फोन ग्रेफाइट, लैवेंडर, ओलिव और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी फोन Android 12 पर आधारित One UI 4 पर काम करता है। फोन में 6.4-इंच का फुल-एचडी+ डायनमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है। माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर Snapdragon 888 या Exynos 2100 हो सकता है, जो कि मार्केट्स पर निर्भर करेगा।
फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ स्थित है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर भी मिलता है। आखिर में 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S21 FE 5G में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है।
फोन 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फा, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरो, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले (ऑप्टिकल) फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। फोन बाकि डिवाइस को वायरलेस चार्ज करने के लिए सैमसंग के वायरलेस पॉवरशेयर फीचर के साथ आता है।