दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के जल्द कुछ नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। इनमें Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip FE के अलावा कंपनी का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन शामिल हो सकता है। पिछले वर्ष चीन की Huawei ने पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design पेश किया था।
टिप्सटर Yogesh Brar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि
सैमसंग का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस वर्ष की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की शुरुआत में केवल दक्षिण कोरिया और चीन में बिक्री की जा सकती है। सैमसंग के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन की सीमित संख्या में मैन्युफैक्चरिंग की जा सकती है। इसका मतलब है कि यह सीमित मात्रा में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस
स्मार्टफोन का प्राइस 3,000 डॉलर (लगभग 2,56,100 रुपये) से 3,500 डॉलर (लगभग 2,98,800 रुपये) के बीच हो सकता है।
सैमसंग के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन में सिंगल हिंज वाले सामान्य बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से अलग दो हिंज हो सकते हैं। हाल ही में टिप्सटर PandaFlashPro ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया था कि कंपनी के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Samsung G Fold कहा जा सकता है। सिलिकॉन-कार्बन बैटरी को लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में बेहतर माना जाता है। इसमें ग्रेफाइट एनोड के बजाय सिलिकॉन का इस्तेमाल किया जाता है। इससे समान फिजिकल स्पेस में अधिक एनर्जी डेंसिटी और अधिक पावर स्टोरेज मिलती है। सैमसंग के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 mAh से कम हो सकती है। कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।
Huawei ने पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design चीन में पेश किया था। इस स्मार्टफोन को बाद में इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। Mate XT Ultimate Design की स्क्रीन पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच की है। इस ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की स्क्रीन अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है। Mate XT Ultimate Design की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) की है।