बात जब कुछ नया करने की हो तो सैमसंग निश्चित तौर पर कर्व्ड स्क्रीन से आगे निकल चुकी है। स्मार्टफोन में सबसे पहले एज डिस्प्ले देने वाली सैमसंग मोबाइल के प्रमुख ने इशारा किया कि कंपनी अपने स्मार्टफोन में फ्लैट स्क्रीन ना देने वाली पहली कंपनी बन सकती है। सैमसंग मोबाइल में एज डिस्प्ले जहां नया फीचर बनने वाला है वहीं को के संकेत के मुताबिक, आने वाले गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन में एक्सक्लूसिव तौर पर एज डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फोल्ड होने वाले स्क्रीन को आने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इस स्क्रीन की टेक्नोलॉजी को ज्यादा विकसित होने की जरूरत है।
एज डिस्प्ले के बारे में बात करते हुए को ने कहा कि, सैमसंग निश्चित तौर पर गैलेक्सी एस सीरीज में फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट को बंद कर सकती है। सैमसंग ने इस साल फ्लैगशिप
गैलेक्सी एस7 एज के साथ
गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस बार यूज़र के पास विकल्प इन दोनों वेरिएंट में से चुनने का विकल्प मौज़ूद था। हालांकि, अगले साल हमें इस साल के
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 की तरह सिर्फ गैलेक्सी एस8 एज वेरिएंट ही देखने को मिल सकता है।
कोरिया हेरल्ड के साथ
बातचीत में को ने बताया कि, ''सैमसंग ने सोचा है कि एज डिस्प्ले को गैलेक्सी एस स्मार्टफोन सीरीज की पहचान बनाया जाएगा।'' इसके साथ ही उन्होंने 2017 में संभावित
फोल्ड होने वाले डिस्प्ले की अफवाहों को भी खारिज कर दिया। को ने कहा कि कर्व्ड स्क्रीन को सपोर्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में अभी टेक्नोलॉजी के और एडवांस होने की जरूरत है। फोल्डेबल डिस्प्ले को सबसे पहले सीईएस 2011 में डेमो किया गया था। इसे वास्तविकता बनने और कॉमर्शियल बाजार में आने में समय लगेगा।
को ने खुलासा किया कि सैमसंग बड़े स्क्रीन स्मार्टफोन को लेकर काफी तेज रही है और कंपनी फिलहाल अभी बाजार में इन्हें मुख्य तौर पर पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी की योजन एज डिस्प्ले में कई दूसरे फीचर जोड़ने की भी है।
सैमसंग ने इसी महीने एज डिस्प्ले वाले गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन
लॉन्च किया है। कंपनी
11 अगस्त को भारत में एक इवेंट आयोजित कर रही है जिसमें स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर जानकारी दी जाएगी।