ऐसा लगता है कि सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में बड़ी सफलता हासिल कर ली है। कंपनी की योजना अगले साल फोल्ड होने वाले डिस्प्ले से लैस दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में फ्लेकसिबल डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन पेश करेगी। ये स्मार्टफोन गैलेक्सी एस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। फिलहाल इनके लिए प्रोजेक्ट वैली नाम का इस्तेमाल किया गया है।
एक मॉडल का डिस्प्ले दो हिस्सों में फोल्ड हो जाएगा। इसके कारण स्मार्टफोन ज्यादा कॉम्पेक्ट हो जाएगा, या फिर कहें तो पॉकेट फ्रेंड्ली। दूसरे वाले में 5 इंच का डिस्प्ले होने की जानकारी मिली है, लेकिन यह खुलकर 8 इंच डिस्प्ले वाले टैबलेट जैसा बन जाएगा।
मुड़ने वाले डिस्प्ले से सैमसंग को मार्केट में अलग पहचान मिलेगी। सैमसंग को डुअल-एज स्क्रीन और 4के रिज़ॉल्यूशन वाले स्मार्टफोन डिस्प्ले के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस कंपनी को एलजी ने पहला फ्लेक्सिबल फोन एलजी जी फ्लेक्स पेश करके पछाड़ दिया था। सैमसंग की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ऐप्पल भी अगले साल अपने आईफोन मॉडल के डिजाइन में बड़ा बदलाव करेगी। शायद सैमसंग की कोशिश इस बदलाव को चुनौती देने की है। तभी वह फोल्डेबल डिस्प्ले वाले फोन पर काम कर रही है।
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि सैमसंग इस साल अपनी नोट सीरीज के लिए 6 के बजाय 7 नंबर का इस्तेमाल करेगी। ऐसा करके वह अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी सीरीज और गैलेक्सी नोट सीरीज के बीच सामंजस्य बनाना चाहती है। फिलहाल, गैलेक्सी नोट 6/7 को अगस्त महीने में पेश किए जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।