सैमसंग अपने अगले स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस बारे में संकेत देने शुरू कर दिए हैं और ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर आने वाले डिवाइस का टीज़र जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र से साफ़ है कि आने वाला सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी की ऑन सीरीज़ का हिस्सा होगा। बता दें कि कंपनी की ऑन सीरीज़ में बजट से लेकर मिड-रेंज तक के डिवाइस लॉन्च किए जाते हैं और पिछले कुछ समय में
गैलेक्सी ऑन मैक्स, गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट जैसे कई लोकप्रिय फोन इस सीरीज़ का हिस्सा बने हैं।
अमेज़न इंडिया पर आने वाले सैमसंग के हैंडसेट के लिए एक अलग
टीज़र पेज बनाया गया है। इन टीज़र में पांच अलग-अलग तस्वीरें हैं। सैमसंग ने टीज़र में ऑन शब्द का इस्तेमाल किया है, जिससे आने वाले फोन के ऑन सीरीज़ का डिवाइस होने की पुष्टि होती है। इसके अलावा, shop.shoot.on टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। यानी अगला ऑन स्मार्टफोन में दमदार कैमरा होने का भी दावा किया गया है। फोन में सैमसंग पे या सैमसंग पे मिनी सपोर्ट होने के भी संकेत मिलते हैं।
उम्मीद है कि आने वाले सैमसंग स्मार्टफोन में पतले किनारे वाला डिस्प्ले होगा जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। क्योंकि अभी टीज़र में दिख रहे स्मार्टफोन की डिज़ाइन से कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है। कंपनी ने नए डिवाइस में नया लुक और दमदार परफॉर्मेंस होने का भी दावा किया है। सैमसंग ने टीज़र के जरिए जानकारी दी है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अभी लॉन्च इवेंट या तारीख़ से जुड़ी किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
अमेज़न पर टीज़र जारी होने से ये भी पुष्टि हो गई है कि नया सैमसंग डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही आने वाले डिवाइस के नाम का खुलासा करेगी या इस बारे में और जानकारी देगी।