दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने सोमवार को भारत में Galaxy M15 5G को लॉन्च किया। पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हुए थे। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6100+ दिया गया है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
इस
स्मार्टफोन के 4 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 13,299 रुपये और 6 GB + 128 GB वेरिएंट का 14,799 रुपये है। इसे Blue Topaz, Celestial Blue और Stone Grey कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए की जाएगी।
डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसका 6.5 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। इसके हुड के नीचे ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर 6 GB तक के RAM और 128 GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का शूटर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 5G, GPS, Beidou, Galileo, QZSS, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5 mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलरोमीटर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। Galaxy M15 5G में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 21 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 128 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसका साइज 160.1 x 76.8 x 9.3mm और भार लगभग 217 ग्राम का है। सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip को इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की तैयारी है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग का पहला स्थान है। ये एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं।