Samsung कथित तौर पर Samsung Galaxy Z TriFold को लॉन्च करने पर काम कर रहा है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 में 200MP कैमरा है।
Photo Credit: Samsung
Samsung कथित तौर पर Samsung Galaxy Z TriFold को लॉन्च करने पर काम कर रहा है। हाल ही में लीक से पता चला है कि Galaxy Z TriFold में Galaxy Z Fold 7 की तुलना में काफी बड़ी बैटरी हो सकती है। एक टिप्सटर ने स्मार्टफोन के कई फीचर्स जैसे कि डिस्प्ले साइज, पीक ब्राइटनेस लेवल, चिपसेट और हर स्लाइड की मोटाई का खुलासा किया है। साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता अपने पहले ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इससे पहले Galaxy Z TriFold को एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) 2025 इवेंट में शोकेस किया गया था, जहां डिजाइन को लेकर जानकारी मिली थी। आइए Samsung Galaxy Z TriFold के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत कथित तौर पर KRW 4.4 मिलियन (करीब 2,66,000 रुपये) होगी। शुरुआत में इस स्मार्टफोन की करीब 20 हजार से 30 हजार यूनिट शिप करने का प्लान है। Samsung आगामी गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड के लॉन्च के साथ अपनी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार,Samsung Galaxy Z TriFold कथित तौर पर 5 दिसंबर को लॉन्च होगा।
टिप्सटर इवान ब्लास ने X पर एक पोस्ट में Galaxy Z TriFold ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। टिप्सटर ने बताया कि इस स्मार्टफोन को Galaxy Z TriFold के नाम से बेचा जाएगा, जिसका खुलासा पिछली रिपोर्ट्स में भी हुआ था। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस आगामी ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन में 5,437mAh की बैटरी भी मिल सकती है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर का भी सपोर्ट कर सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Z TriFold के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसमें 6.5 इंच की एक्सटरनल डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,600 निट्स होगी। वहीं इसमें 10 इंच की इंटरनल डिस्प्ले मिल सकती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स होगी। इसके अलावा पहली स्लाइड की मोटाई 3.9 मिमी बताई जा रही है, जबकि बाकी दो स्लाइड की मोटाई 4 मिमी और 4.2 मिमी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह सैमसंग के मौजूदा फ्लैगशिप फोल्डेबल Galaxy Z Fold 7 से भी स्लिम हो सकता है, जिसकी अनफोल्ड होने पर मोटाई 4.2 मिमी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी