Samsung Galaxy Z Fold 2 5G स्मार्टफोन के रेंडर्स सामने आए हैं, जिसमें स्मार्टफोन के डिज़ाइन की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है। रेंडर में देख सकते हैं कि इस फोन का आउटर डिस्प्ले पिछले मॉडल की तुलना में काफी बड़ा है। यही नहीं इसके अलावा रेंडर में कैमरे के नए डिज़ाइन की भी झलक दिखी है। नई रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सेकेंड जनरेशन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा, जिसका नाम मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज़ होगा। माना जा रहा है कि Samsung गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 5जी स्मार्टफोन को 5 अगस्त को आयोजित होने वाले Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है।
MySmartPrice की
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Samsung Galaxy Z Fold 2 5G स्मार्टफोन के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर्स लीक हो चुके हैं। लीक हुए रेंडर्स में हम स्लिम बेजल्स देख सकते हैं, जिसके कारण फोन की फ्रंट स्क्रीन ज्यादा बड़ी नज़र आ रही है। इसके अलावा रेंडर में स्पीकर ग्रील और कैमरा के लिए सेंट्रल होल-पंच कटआउट दिखा है। जैसे कि हमने बताया रेंडर में इस नए स्मार्टफोन की आउटर स्क्रीन पुराने वर्ज़न के तुलना में काफी बड़ी दिखी है। बता दें, फर्स्ट जनरेशन
Galaxy Fold स्मार्टफोन इससे काफी छोटा कवर डिस्प्ले दिया गया था, जिसमें काफी बड़े-बड़े बेजल्स खासतौर पर टॉप और बॉटम में दिए गए थे।
इन रेंडर्स में फोन अनफोल्ड फॉर्म में भी दिखा है, जिसमें दायीं स्क्रीन पर एक और होल-पंच कटआउट देखा जा सकता है। फर्स्ट जनरेशन गैलेक्सी फोल्ड में कैमरा हाउसिंग के लिए एक बड़ा नॉच दिया गया था, वहीं लेटेस्ट रेंडर्स से प्रतीत होता है कि सैमसंग ने इस बार गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 5जी में अलग कैमरा डिज़ाइन पेश करने का फैसला लिया है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि फ्लैश के साथ कैमरा मॉड्यूल में स्थित हैं।
रिपोर्ट में
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 5जी स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन का भी उल्लेख किया गया है, जो है मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज़। ब्रॉन्ज़ कलर वेरिएंट की जानकारी पिछले दिनों एक टिप्सटर ने भी सार्वजनिक की थी। यही नहीं इसके साथ बिल्कुल ऐसे ही रेंडर्स भी साझा किए गए थे, जिसमें बड़ा फ्रंट डिस्प्ले और कैमरा होल-पंच कटआउट दिखा था।
डिस्प्ले के साइज़ की बात करें, तो पुरानी लीक में सामने आया है कि गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 में 7.7 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी, जिसके अनफोल्ड फोर्म के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। कवर डिस्प्ले में 6.23 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है।
सैमसंग ने हाल ही में सेकेंड जनरेशन गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर
संकेत दिया था कि इससे अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट 5 अगस्त को आयोजित किया जाने वाला है, जिसके साथ 5 अन्य डिवाइस भी कंपनी लॉन्च करने जा रही है।