सैमसंग
गैलेक्सी एस9 और
गैलेक्सी एस9 प्लस आज भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपबलब्ध हुए थे जिसमें
गैलेक्सी एस9 प्लस कुछ ही समय के भीतर 'सोल्ड आउट' हो गया। खबर लिखे जाने तक
गैलेक्सी एस9 को खरीदने का विकल्प दिख रहा था। जिन सैमसंग प्रशंसकों को इन फोन के भारत आने का इंतज़ार था, उन्होंने इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप से उत्साह के साथ खरीदा। साथ ही रिटेल आउटलेट पर भी दोनों हैंडसेट उपलब्ध करवाए गए थे। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को बार्सिलोना में आयोजित एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च किया था। पिछली जेनरेशन गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस के मुकाबले, नए हैंडसेट प्रोसेसर, बेहतर कैमरा, स्पीकर और एआर इमोजी जैसी खूबियों से लैस होकर आए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस9, गैलेक्सी एस9 प्लस की भारत में कीमत व लॉन्च ऑफर
64 जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी एस9 की भारत में (एमओपी) कीमत 57,900 रुपये है। इसका 256 जीबी वैरिएंट 65,900 रुपये में बिकेगा। गैलेक्सी एस9 प्लस की बात करें तो इसके 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है। 256 जीबी वैरिएंट के लिए आपको 72,900 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि सैमसंग ने 128 जीबी वाला वैरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया है।
गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस के लॉन्च ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही पेटीएम मॉल से खरीदने पर यूज़र को 6000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। सैमसंग ने एक्सचेंज ऑफर के तहत बी 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट रखी है।
अन्य ऑफर की बात करें तो दोनों हैंडसेट को एयरटेल के साथ खरीदने पर 9,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा। उसके बाद हर महीने 2,499 रुपये 24 महीने तक चुकाने होंगे। इस अवधि में 2 टीबी डेटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा खरीदार एयरटेल के 'डबल डेटा' ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें एयरटेल के इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान शामिल होंगे। 499 रुपये के इनफिनिटी प्लान में यूज़र को 80 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही असीमित कॉलिंग के साथ 1 साल की (999 रुपये कीमत वाली) अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी। इसी तरह 799 रुपये के प्लान में 120 जीबी डेटा मिलेगा। असीमित कॉलिंग के साथ इस प्लान में भी अमेज़न प्राइम का लाभ शामिल है। एक मुफ्त चाइल्ड कनेक्शन भी इसमें दिया जाएगा। दोनों ही प्लान एयरटेल टीवी और विंक म्यूज़िक का लाभ भी मुफ्त में मुहैया करवाएंगे।
गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस यूज़र जियो के 1 टेराबाइट वाले एक्सक्लूसिव ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। इसमें 4जी डेटा हाई-स्पीड के साथ मिलेगा। साथ ही वॉयस और एसएमएस के लाभ भी 1 साल तक दिए जाएंगे। यानी 15,000 रुपये का लाभ यहां 4,999 रुपये में पाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त यूज़र को जियो प्राइम मेंबरशिप भी इस ऑफर के तहत मिलेगी। जो यूज़र नए हैं, उन्हें वोडाफोन भी नेटफ्लिक्स की सालाना सेवा के साथ 999 रुपये में रेड प्लान ऑफर कर रही है। यह सेवा 30 अप्रैल 2018 तक हासिल की जा सकती है। साथ ही प्रीपेड यूज़र 199 रुपये के रीचार्ज में असीमित वॉयस लाभ और 1.4 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ 10 जीबी डेटा अगले 10 रीचार्ज तक अलग से दिया जाएगा।
गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस9 परिवार के दोनों फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट होंगे- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।
Samsung Galaxy S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।