सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ आखिरकार
भारत में लॉन्च हो गए हैं। भारत में इन स्मार्टफोन को 57,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। सैमसंग के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन नए डिज़ाइन के साथ आते हैं और इस बार स्क्रीन सबसे ज़्यादा प्रभावी है। केवल आकर्षक डिज़ाइन और बड़ा स्क्रीन ही नए सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ख़ासियत नहीं है, बल्कि रियर पर डुअल पिक्सल कैमरा, बिक्सबी डिजिटल असिस्टेंट, डेक्स डेस्कटॉप डॉक भी नए फ़ीचर हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 कलर, भारत में कीमत और प्री-बुकिंगसैमसंग गैलेक्सी एस8 भारत में 57,900 रुपये की कीमत में आता है और यह मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड कलर में मिलेगा। जबकि
सैमसंग गैलेक्सी एस8+ की कीमत 64,900 रुपय है और यह मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है। गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 4,499 रुपये वाली एक वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरी मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये स्मार्टफोन 5 मई से उपलब्ध होंगे।
सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ कंपनी से 'स्मार्टफोन के डिज़ाइन और शानदार नई सेवाओं' की शुरुआत करेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के इन नए फ़ीचर के बारे में जानें।
1. सैमसंग गैलेक्सी एस8 डिज़ाइनसैमसंग ने गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में बेज़ेल लेस डिज़ाइन के लिए अपने सिग्नेचर होम बटन को हटा दिया है। सैमसंग का मानना है कि होम बटन के ना होने से गैलेक्सी एस8 सीरीज़ से ज़्यादा अच्छा व्यूइंग अनुभव मिलेगा जबकि मल्टीटास्किंग करना भी सुविधाजनक होगा। इसके अलावा, गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ फ्रंट और रियर पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आते हैं और प्रीमियम फिनिश देते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 का डाइमेंशन 148.9x68.1x8 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम है जो कि पिछले गैलेक्सी एस7 से थोड़ा सा ज़्यादा है। गैलेक्सी एस7 का डाइमेंशन 142.4x69.6x7.9 मिलीमीटर और वज़न 152 ग्राम है। वहीं, गैलेक्सी एस8+ का डाइमेंशन 159.5x73.4x8.1 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है। पिछले गैलेक्सी एस7 एज का डाइमेंशन 150.9x72.6x7.7 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम है।
2. सैमसंग का नया यूएक्ससैमसंग का लेटेस्ट गैलेक्स एस8 और गैलेक्सी एस8+ के साथ कंपनी के ब्रांड न्यू यूएक्स की भी शुरुआत हुई है। सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी एस8 में दिए नए यूएक्स को यूज़र इंटरेक्शन बढ़ाने के लिए डेवलेप किया गया है। स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च के मौके पर कंपनी ने गैलेक्सी एस8 के ऐप आइकन प्रदर्शित किए थे।
सैमसंग ने अपने ब्रांड का साउंड 'ओवर द हॉरीज़ॉन' भी अपडेट किया है और नए यूएक्स के साथ रिंगटोन पेश की है। गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ कंपनी की गैलेक्सी एस सीरीज़ के सभी स्टैंडर्ड फ़ीचर जैसे ऑलवेज़-ऑन-डिस्प्ले को सपोर्ट करेंगे।
3. सैमसंग गैलेक्सी एस8 परफॉर्मेंसअमेरिका में जहां सैमसंग के गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 825 प्रोसेसर है। वहीं भारत में इन स्मार्टफोन को सैमसंग के एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर (ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ) लॉन्च किया गया है। सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में 'इंडस्ट्री का पहला 10एनएम प्रोसेसर है, जिससे स्पीड बढ़ती है।'
दोनों नए 10एनएम प्रोसेसर को लेकर दावा है कि 1 जीबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड के चलते गीगाबिट एलटीई और गीगाबिट वाई-फाई रेडी सपोर्ट के साथ आएंगे। अमेरिका में उपलब्धता के दौरान, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ ग्राहकों तक पहुंचने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे।
4. सैमसंग गैलेक्सी एस8 इनफिनिटी डिस्प्लेसैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में इनफिनिटी डिस्प्ले है। तुलना करें, तो गैलेक्सी एस8 का डिस्प्ले गैलेक्सी एस7 के डिस्प्ले से 18 प्रतिशत बड़ा है। सैमसंग का कहना है कि लैंडस्केपप मोड में 21:9 मूवी के लिए गैलेक्सी एस8 का 18.5:9 डिस्प्ले परफेक्ट रहेगा। इसके अलावा गैलेक्सी एस8 के डिस्प्ले से गैलेक्सी एस7 की तुलना में 36 प्रतिशत ज़्यादा व्यूइंग एरिया मिलने का भी दावा है।
इसके साथ ही सैमसंग दोनों फोनकी हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर) प्रीमियम क्षमता का भी प्रचार कर रही है। Samsung Galaxy S8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, Samsung Galaxy S8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट अनुपात 18:9 है। हमें एलजी जी6 में भी इसी अनुपात वाला डिस्प्ले देखने को मिला था। दावा किया गया है कि डिस्प्ले की मदद से यूज़र का मीडिया इंटरटेनमेंट का मज़ा पहले की तुलना में दोगुना हो जाएगा।
5. सैमसंग गैलेक्सी एस8 की डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजीहैंडसेट में डुअल पिक्सल सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। इनके अपर्चर एफ/1.7 हैं। ये कम रोशनी वाली परिस्थितियों में भी अच्छी तस्वीरें लेंगे। सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे इनहांस्ड ऑटोफोकस फ़ीचर और फेसियल रिकॉग्निशन तकनीक वाले हैं।
कंपनी ने बताया है कि Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ एडवांस कैमरे से लैस हैं। ये मल्टी-फ्रेम इमेज प्रोसेसिंग वाली तकनीक के साथ आएंगे। इस तकनीक की मदद से कैमरा सिर्फ एक तस्वीर लेने की जगह एक साथ कई तस्वीरें लेता है और सबसे अच्छे इमेज को चुनकर आपके सामने रख देता है। इस इमेज प्रोसेसिंग तकनीक से यह भी सुनिश्चित होता है कि हर परिस्थिति में तस्वीर साफ और विविध नज़र आएं।
वाइड अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ डुअल पिक्सल सेंसर टेक्नोलॉजी, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ से कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस देती है। कैमरा यूएक्स को एक हाथ से इस्तेमाल करने के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करने का दावा किया गया है।
6. सैमसंग गैलेक्सी एस8 का वर्चुअल असिस्टेंट- बिक्सबीसैमसंग का नया इंटेलिजेंट इंटरफेस है बिक्सबी। बताया गया है कि इसकी मदद से यूज़र का गैलेक्सी एस8 को इस्तेमाल करने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। यह इंटरफेस यूज़र की आदतों को पढ़ता है और आकलन करके ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराता है। इसे एक्टिवेट करने के दो तरीके हैं-फोन मे दिए गए एक हार्डवेयर बटन को दबाकर या बिक्सबी बोलकर।
इस वॉयस फ़ीचर की मदद से यूज़र एक साथ कई ऐप को कंट्रोल कर सकेंगे। बिक्सबी आपको सभी सेटिंग्स और फ़ीचर को नियंत्रित करने की सुविधा देगा।
इसका विज़न इंटरफेस जान लेता है कि यूज़र किस चीज़ को तलाश रहा है। और उसके आधार पर ऑनलाइन शॉपिंग, विदेशी भाषाओं के अनुवाद जैसे काम में मदद करता है। बिक्सबी यूज़र को इंटेलिजेंट रिमाइंडर फ़ीचर के ज़रिए महत्वपूर्ण इवेंट की याद दिलाता रहेगा। बिक्सबी के सभी फ़ीचर को होम स्क्रीन के ज़रिए एक्सेस करना संभव होगा।
7. सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग डेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ एक अतिरिक्त एक्सेसरी सैमसंग डेक्स के साथ आते हैं। जिससे मोबाइल को पीसी से कनेक्ट कर गैलेक्सी एस8 को एक पीसी में तब्दील किया जा सकता है। यह माइक्रोसॉफ्ट के कॉन्टिनियम फ़ीचर की तरह काम करता है। सैमसंग डेक्स टूल गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के साथ पोर्ट करेगा और इससे एंड्रॉयड आधारित डेस्कटॉप अनुभव मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 यूज़र को हैंडसेट को डेक्स स्टेशन में प्लग करना होगा, जिससे हैंडसेट एक एचडीएमआई मॉनिटर से कनेक्ट होने के साथ किसी ब्लूटूथ, यूएसबी या आरएफ-टाइप कीबोर्ड और माउस से कनेक्ट हो जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ ग्राहक 8,999 रुपये चुकाकर सैमसंग डेक्स खरीद सकते हैं।
8. सैमसंग पे और माय गैलेक्सी ऐपसैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में सैमसंग पे और माय गैलेक्सी ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं। कंपनी ने जहां सैमसंग पे को हाल ही में
लॉन्च किया है और यूज़र इसके जरिए सैमसंग फोन से डिज़िटल भुगतान कर सकते हैं। वहीं माय गैलेक्सी एक इंटीग्रेटेड वन-स्टॉप शॉप ऐप्लिकेशन है जिससे ग्राहक एंटरटेनमेंट या होटल, एयरलाइन, रेल बुकिंग और टैक्सी बुकिंग जैसी सर्विस की तलाश कर सकते हैं।
क्या आप भी गैलेक्सी एस8 या गैलेक्सी एस8+ खरीदने की सोच रहे हैं? नीचे कमेंट के जरिए हमें बताएं।