सैमसंग गैलेक्सी एस8 को बुधवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इस साल के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक है। इस पर
सैमसंग की साख भी दाव पर है, ख़ासकर सैमसंग
गैलेक्सी नोट 7 विवाद के बाद।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप गैजेट्स 360 के साथ भी जुड़े रह सकते हैं, हम इवेंट की पल-पल की खबर आप तक पहुंचाएंगे।
अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह लॉन्च से पहले हमें सैमसंग गैलेक्सी एस8 के बारे में बहुत कुछ पता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 के साथ गैलेक्सी एस8+ के डिज़ाइन, कीमतें और स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में 5.8 इंच और 6.2 इंच के सुपर एमोलेड प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले होंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिस्प्ले को इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन कुछ मार्केट में कंपनी एक्सीनॉस 8895 चिपसेट वाला हैंडसेट बेचेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और
सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 4 जीबी रैम होंगे, हालांकि चीन व दक्षिण कोरिया में 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की चर्चा है। डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगें और डुअल सिम स्लॉट से लैस होंगे। कैमरे की बात करें तो इनमें 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे होने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ को आईपी68 रेटिंग मिली रहेगी, यानी ये फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस हैं। आइरिस स्कैनर होने के साथ फोन में चेहरे को पहचानने वाली तकनीक भी होगी। इनमें क्रमश: 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी होगी।
कीमत की बात करें तो ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 799 यूरो (करीब 56,000 रुपये) से शुरू होगी, जबकि गैलेक्सी एस8+ की कीमत 899 यूरो (करीब 63,300 रुपये) होगी। इसके साथ नए गियर वीआर को भी पेश किए जाने की उम्मीद है जिसकी कीमत 129 यूरो (करीब 9,000 रुपये) होगी।
फोन के वास्तविक स्पेसिफिकेशन क्या हैं? इनमें कौन-कौन से खास फ़ीचर हैं और ये कितने में बिकेंगे? इन सवालों के जवाब सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में मिल जाएंगे।