सैमसंग ने खुलासा कर दिया है कि कंपनी अगले महीने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 लॉन्च करेगी। सैमसंग ने रविवार को हो बार्सिलोना में पुष्टि करते हुए बताया कि गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 का आयोजन 29 मार्च को होगा, जहां कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 लॉन्च करेगी। इससे पहले आई रिपोर्ट में संकेत मिले थे कि
इस स्मार्टफोन की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी।लॉन्च इवेंट की जानकारी देते हुए सैमसंग ने अपने आधिकारिक इवेंट में लिखा, ''29 मार्च को, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने नए गैलेक्सी स्मार्टफोन को पेश करेगी।''
दिग्गज़ दक्षिण कोरियाई कंपनी ने
पुष्टि करते हुए कहा कि 29 मार्च को न्यू यॉर्क में होने वाला इवेंट भारतीय समयानुसार साढ़े 9 बजे शुरू होगा।
इस इनवाइट में आगे कहा गया, ''गैलेक्सी सीरीज़ के आने वाले वेरिएंट के साथ एक नए युग की शुरुआत होगी, पिछले कुछ सालों से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बने इस डिवाइस को एक नया आकार दिया गया है।''
कई सारे लीक में, सैमसंग गैलेक्सी एस8 के साथ-साथ गैलेक्सी एस8+ के बारे में भी जानकारी सामने आ चुकी है।
अभी तक लीक के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी द्वारा गैलेक्सी एस8 के डिज़ाइन को पूरी तरह से बदला जाएगा। इसमें आगे की तरफ होम बटन नहीं होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि फोन में सैमसंग के नए एआई असिस्टेट बिक्स्बी के लिए एक अलग बटन होगा जोकि सभी नेटिव ऐप के साथ काम करेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी एस8 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 3250 एमएएच की बैटरी हो सकती है।