इसमें दो राय नहीं है कि गैलेक्सी नोट7 के विवाद और फोन के बंद होने के बाद सैमसंग का ध्यान अब अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर है। अब, सैमसंग के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं। इस फोन को गैलेक्सी एस8 कहा जा रहा है। ख़बर है कि गैलेक्सी एस8 के लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है और ऐसा करने के पीछे सैमसंग का उद्देश्य एस8 को बाजार में उपलब्ध कराने से पहले ग्राहकों का भरोसा फिर से जीतना है। इससे पहले, ख़बर आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को
26 फरवरी को बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। दूसरी रिपोर्ट में इस फोन की कीमत व फ़ीचर का खुलासा हुआ है।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सैमसंग अप्रैल में या उससे पहले एक इवेंट आयोजित करेगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए कई बाहरी एजेंसी के साथ काम कर रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहरी एजेंसियों से गैलेक्सी एस8 के लॉन्च से पहले उनकी योजनाओं को पेश करने को कहा गया है।
इसके अलावा एक अलग रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत गैलेक्सी एस7 सीरीज़ से ज्यादा होगी।
द कोरियन ने एक वित्तीय फर्म गोल्डमैन सैच के हवाले से ख़बर दी है जिसमें कहा गया है कि गैलेक्सी एस8 की कीमत पिछले एस7 सीरीज़ की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत ज्यादा होगी। वित्तीय फर्म के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोत्तरी कच्चे मटेरियल के मूल्य के चलते होगी।
एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग इस फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। हाल ही में कई ख़बरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस8 में एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। हालांकि इस रिपोर्ट में उस रिपोर्ट का खंडन किया गया है जिसमें सैमसंग के होम बटन को खत्म करने की ख़बरें थी और इस रिपोर्ट के अनुसार, फोन में होम बटन दिया जाएगा लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा।
इसके अलावा ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि सैमसंग भी उन कंपनियों में शामिल हो सकती है जिनके
स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं होगा। इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 सिर्फ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन-टू-यूएसबी टाइप-सी अडेप्टर होगा।