Samsung की
Galaxy S24 सीरीज लॉन्च हो गई है। नई फ्लैगशिप सीरीज का सबसे बड़ा हाइलाइट है Galaxy AI. कल हुए लॉन्च में कंपनी का फोकस गैलेक्सी एआई पर था। इस सुविधा के जरिए यूजर्स को रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy AI फीचर्स का लाभ उठाने के लिए जेब थोड़ा ढीली करनी पड़ सकती है यानी इसके लिए एक कीमत चुकानी होगी।
9to5google की
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की ऑनलाइन लिस्टिंग में
Galaxy S24,
S24+ और
Galaxy S24 Ultra से जुड़े एक फुटनोट में बताया गया है कि गैलेक्सी एआई फीचर्स सिर्फ लगभग दो साल के लिए फ्री हैं। इस फुटनोट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AdamJMatlock ने हाइलाइट किया था।
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने कहा है कि Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट गैलेक्सी डिवाइसेज पर साल 2025 के अंत तक दिया जाएगा। थर्ड पार्टीज से मिलने वाले एआई फीचर्स पर अलग शर्तें लागू हो सकती हैं। अभी यह कन्फर्म नहीं है कि इन फीचर्स के लिए क्या कॉस्ट होगी।
बहरहाल बात करें नई सैमसंग सीरीज की तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। सबसे महंगा मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra है। इसकी कीमत 12GB रैम+256GB स्टोरेज मॉडल के लिए Rs. 1,29,999 है। कंपनी ने 12GB+512GB और 12GB+1TB मॉडल भी पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: Rs. 1,39,999 और Rs. 1,59,999 है।
Galaxy S24 का 8GB रैम+256GB स्टोरेज और 8GB रैम+512GB मॉडल क्रमश: Rs. 79,999 और Rs. 89,999 में लॉन्च किया गया है। वहीं, Galaxy S24+ का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल Rs. 99,999 में आता है। इसका 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल Rs. 1,09,999 में लॉन्च किया गया है।