कोरियन टेक दिग्गज Samsung अपने आगामी फैन एडिशन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE को इस हफ्ते लॉन्च करने वाला है। कई लीक में अब तकGalaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशंस और यूरोपीय कीमत का खुलासा हो चुका है। अब स्मार्टप्रिक्स की एक नई
रिपोर्ट से पता चला है कि अमेरिकी बाजार में स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी। आइए Samsung Galaxy S24 FE के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिपस्टर ओनलीक्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy S24 FE की कीमत अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा होगी। इस स्मार्टफोन के बेस 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $649 (लगभग 54,176 रुपये) होने की उम्मीद है, जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $709 (लगभग 59,184 रुपये) होगी। यह Galaxy S23 FE से $50 (लगभग 4,173 रुपये) ज्यादा है जो कि बीते साल $599 (लगभग 50,002 रुपये) में लॉन्च हुआ था।
Samsung Galaxy S24 FE Specifications
अफवाह है कि
Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी जो कि
Samsung Galaxy S23 FE में दी गई 6.4 इंच की डिस्प्ले की तुलना में बड़ी होगी। यह गैलेक्सी फैन एडिशन फोन पर अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है और फ्लैगशिप Samsung S24 Ultra के साइज के करीब है। प्रोसेसर के मामले में इसमें Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, वही चिप्स जो फ्लैगशिप S24 सीरीज में इस्तेमाल किए गए हैं। हालांकि, एक छोटी सी खामी हो सकती है कि S24 FE में Exynos चिप की क्लॉक स्पीड थोड़ी कम होने की अफवाह है, जो सामान्य S24 के मुकाबले में लगभग 100MHz स्लो है। इस वेरिएंट के यूरोप और एशिया में बेचे जाने की उम्मीद है।
इसी प्रकार की स्थिति अमेरिका में स्नैपड्रैगन वेरिएंट पर भी लागू हो सकती है, जिसमें फ्लैगशिप चिप का थोड़ा अंडरक्लॉक्ड वर्जन होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो लीक से पता चला है कि सेटअप S23 FE जैसा ही रहेगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।