Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को Consumer Electronics Show (CES) 2022 में पेश किया जा सकता है, जो कि जनवरी के पहले हफ्ते में आयोजित होगा। पिछले कुछ हफ्तों से फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं, अब यह फोन Samsung Ireland वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी दी गई है। फिलहाल, Samsung ने फोन की आधिकारिक तस्वीर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन चार कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है।
Samsung Ireland वेबसाइट की
लिस्टिंग को जाने-मानें टिप्स्टर Snoopy Tech द्वारा
स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 769 (लगभग 65,800 रुपये) होगी, वहीं फोन के 256 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 839 (लगभग 71,800 रुपये) होगी। लिस्टिंग के मुताबिक,
Samsung Galaxy S21 FE फोन चार कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, वो कलर्स होंगे ग्रे, ऑलिव, वॉयलेट और व्हाइट।
Samsung Galaxy S21 FE specifications, features (expected)
पुरानी
रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 6.4-इंच "फ्लैट डायनेमिक AMOLED 2x" इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले से लैस होगा, जो 1,080x2,340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन सपोर्ट करेगा। फोन में अल्ट्रा-सॉनिंक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह बाजार के आधार पर या तो Snapdragon 888 चिपसेट या Exynos 2100 चिपसेट पर काम करेगा। स्मार्टफोन को 6GB या 8GB रैम और 128GB या 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन में वर्टिकली स्थित रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फोन में होल-पंच सेल्फी कैमरा मिल सकता है, जो कि 32 मेगापिक्सल का हो सकता है।