Samsung Galaxy S20+ और Samsung Galaxy S20+ 5G BTS Edition को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने इन दो स्मार्टफोन के साथ-साथ Samsung Galaxy Buds+ BTS Edition earbuds भी लॉन्च किए हैं। यह तीनों ही पर्पल डिवाइस कंपनी ने कोरियन पॉप बैंड BTS की साझेदारी के तहत लॉन्च किए हैं। स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन मॉडल्स का बैक पैनल पर्पल कलर का है, जिसमें बॉटम में आपको BTS का लोगो भी नज़र आएगा। यही नहीं स्मार्टफोन के रीटेल बॉक्स में भी BTS का एक बड़ा-सा लोगो दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन भी एक अनोखे पर्पल रंग के चार्जिंग केस के साथ आता है, बड्स बॉक्स के ऊपर भी आपको BTS लोगो नज़र आएगा। तीनों ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशन रेगुलर मॉडल की तरह ही हैं, अंतर केवल डिज़ाइन व रंग और एस्थेटिक बदलाव के साथ कुछ सॉफ्टवेयर एडिशन्स का है।
Samsung Galaxy S20+ 5G BTS Edition, Samsung Galaxy S20+ BTS Edition, Samsung Galaxy Buds+ BTS Edition availability
सैमसंग गैलेक्सी एस20+ 5जी बीटीएस एडिशन और
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition की प्री-बुकिंग Samsung.com पर 19 जून से शुरू हो जाएगी। वहीं, इन तीनों ही डिवाइस की सेल 9 जुलाई से शुरू होगी। बात अगर Samsung Galaxy Buds+ BTS Editions की करें, तो इनकी प्री-बुकिंग अमेरिका और दक्षिण कोरिया में Weverse Shop के माध्यम से शुरू हो चुकी है। Weverse Shop पर सैमसंग गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन की कीमत $199 (लगभग 15,200 रुपये) है।
रीटेल बॉक्स के अंदर, सैमसंग ने डेकोरेटिव स्टिकर्स दिए हैं, ताकि फैन्स अपने डिवाइस को निजी रूप से सजा सके। इसके अलावा फैन्स के लिए बैंड सदस्यों के फोटो कार्ड्स दिए हैं, जिनमें उनकी तस्वीरें फीचर की गई है। BTS वॉलपेपर और थीम के डिज़ाइन बदलाव के अलावा Galaxy S20+ BTS Edition और Samsung Galaxy S20+ 5G BTS Edition बिल्कुल उन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं, जिनके साथ रेगुलर मॉडल लॉन्च हुए थे। गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन भी वहीं हार्डवेयर के साथ आया है, जो रेगुलर मॉडल में दिए गए थे।
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition specifications
याद दिला दें, सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440x3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया था। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है। इसके अलावा यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8 जीबी तक का रैम मौजूद है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy Buds+ features
सैमसंग गैलेक्सी बड्स+ तीन माइक (एक इनर और दो आउटर), इम्प्रूव नॉइस आइसॉलेशन और एम्बिएंट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें टू-वे स्पीकर सिस्टम दिया गया है, एक ट्विटर और दूसरा वूफर है। इसके अलावा गैलेक्सी बड्स में 11 घंटे की बैटरी लाइफ और AKG-tuned मिलता है।
इयरबड्स में 85एमएएच बैटरी और चार्जिंग केस में अतिरिक्त 11 घंटे की बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि तीन मिनट चार्जिंग पर यह एक घंटे का प्लेबैक देता है। इसके अलावा इसमें क्यूआई वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड, ब्लूटूथ वी5 और आईएक्स2 रेटिंग मौजूद है।