दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अगले महीने Samsung Galaxy S10 सीरीज़ को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट के जरिए अहम जानकारी सामने आ रही हैं, खासतौर से कंपनी के प्रीमियम वेरिएंट Samsung Galaxy S10+ के बारे में। हाल ही में एक टिप्स्टर ने कहा कि कंपनी के प्रीमियम वेरिएंट का नाम Galaxy S10+ नहीं बल्कि Samsung Galaxy S10 Pro होगा।
हैंडसेट की एक तस्वीर भी लीक हुई है। कंपनी ने हाल ही में एक पेटेंट फाइल किया है जिससे इस बात का संकेत मिला है कि स्मार्टफोन में न्यूरो गेम बूस्टर नाम का नया सॉफ्टवेयर होगा। टिप्स्टर आइस यूनिवर्स द्वारा लाइव इमेज़ को भी
लीक किया गया था। तस्वीर इस बात की और इशारा कर रही थी कि प्रीमियम वेरिएंट डुअल फ्रंट सेंसर से लैस होगा।
कुछ समय पहले लीक हुई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र था कि
Samsung Galaxy S10 सीरीज़ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले से लैस हो सकती है। इसका मतलब सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सेल्फी सेंसर के लिए छेद होगा। इसके अलावा टिप्स्टर
Max.J ने दावा किया है कि कंपनी के प्रीमियम वेरिएंट को
सैमसंग गैलेक्सी एस10+ के बजाय Samsung Galaxy S10 Pro के नाम से उतारा जाएगा।
सेरेमिक वर्जन ब्लैक और मेटालिक फिनिश के साथ मिलेगा। सेरेमिक वर्जन स्पेशल एडिशन वेरिएंट होगा जिसकी कीमत 1,600 यूरो (लगभग 129,600 रुपये) हो सकती है। याद करा दें कि, लीक हुई रिपोर्ट में कहा गया था कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ की शुरुआती कीमत 779 यूरो (लगभग 63,100 रुपये) होगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि Samsung ने नए सॉफ्टवेयर न्यूरो गेम बूस्टर के लिए यूरोपियन यूनियन आईपी ऑफिस में नए ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Samsung Galaxy S10 सीरीज़ के प्रीमियम वेरिएंट में इस नए गेमिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद है कि अगले महीने 20 फरवरी को आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में 5 जी वेरिएंट को भी उतारा जाएगा।