Samsung Galaxy S10 5G की बिक्री दक्षिण कोरिया में अगले सप्ताह 5 अप्रैल 2019 से शुरू होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी (Samsung Galaxy S10 5G) वेरिएंट की कीमत एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,390,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 84,600 रुपये) और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 94,400 रुपये) हो सकती है।
Samsung ने Galaxy S10 5G को दक्षिण कोरिया के मार्केट में लॉन्च करने के लिए एलजी टेलीकॉम से पार्टनरशिप की है। याद करा दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) से पहले
Samsung Galaxy S10 5G से पर्दा उठाया गया था लेकिन कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी थी।
Samsung Galaxy S10 (5G) Price
ETNews की
रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी के दो वेरिएंट होंगे- एक 256 जीबी स्टोरेज और दूसरा 512 जीबी स्टोरेज के साथ।
Samsung Galaxy S10 5G के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,390,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 84,600 रुपये) और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 94,400 रुपये) हो सकती है।
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में भी सैमसंग गैलेक्सी ए10 5जी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 91,300 रुपये) बताई गई थी। इस साल MWC 2019 से पहले Samsung Galaxy S10-सीरीज़ के साथ Galaxy S10 5G को भी
लॉन्च किया गया था। अपग्रेडेड 5जी चिप के अलावा फोन में बड़ा डिस्प्ले, अन्य तीनों वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा वज़नदार है, क्वाड कैमरा सेटअप से है लैस और फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यूएस में
Galaxy S10 5G को 2019 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने के लिए सैमसंग सबसे पहले Verizon कंपनी के साथ पार्टनरशिप करेगी।
Samsung Galaxy S10 5G स्पेसिफिकेशन
स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट में क्वालकॉम एक्स50 5जी मॉडम का भी इस्तेमाल हुआ है। इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि 5 जी वेरिएंट फुल टीवी सीज़न को मिनटों में डाउनलोड करने में सक्षम है, बिना किसी समस्या के ग्राफिक्स-हेवी क्लाउड गेम्स को खेला जा सकेगा और यह रियल-टाइम 4K वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट में अन्य तीनों वेरिएंट की तुलना में बड़ा डिस्प्ले है। हैंडसेट में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट का कैमरा सेटअप अन्य वेरिएंट से अलग है, इसमें अतिरिक्त 3डी डेप्थ सेंसर मिलेगा। अन्य तीनों सेंसर Samsung Galaxy S10+ में मौजूद सेंसर जैसे ही हैं। 12 मेगापिक्सल 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा के साथ 2पीडी ऑटोफोकस और ओआईएस सपोर्ट है। 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री लेंस टेलीफोटो (0.5एक्स और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम) कैमरा के साथ ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.4 और ओआईएस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ फिक्ड फोकस और अपर्चर एफ/2.2 है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट के फ्रंट पर 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल एएफ के साथ अपर्चर एफ/1.9 और 80 डिग्री लेंस है। दूसरा फ्रंट कैमरा 3डी डेप्थ कैमरा के साथ आता है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो सैमसंग Galaxy S10 के इस वेरिएंट में 4,500 एमएएच की बैटरी है तो वहीं Galaxy S10+ में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। 5जी वेरिएंट का डाइमेंशन 162.6x77.1x7.94 मिलीमीटर है और वज़न 198 ग्राम। स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5 जी, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।