दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित Galaxy Unpacked 2019 इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। Samsung Galaxy S10e, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10+ के अलावा कंपनी ने Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को भी उतारा है। अपग्रेड 5 चिप के अलावा हैंडसेट में बड़ा डिस्प्ले, क्वाड कैमरा सेटअप और फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी है। हम आपको Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट की कीमत, उपलब्धता और हार्डवेयर के बारे में बताएंगे।
Samsung Galaxy S10 5G की कीमत और उपलब्धता
इवेंट के दौरान
सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। लेकिन सैमसंग के प्रोडक्ट मार्केटिंग के वरिष्ठ प्रबंधक ने वेबसाइट
CNET को बताया कि डिवाइस की कीमत
Samsung Galaxy S10+ से 100 डॉलर अधिक हो सकती है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस10+ की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 71,000 रुपये) है। रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि Samsung 2019 की दूसरी तिमाही में Samsung Galaxy S10 5G को लॉन्च करने के लिए सबसे पहले Verizon के साथ पार्ट्नरशिप करेगी।
Samsung Galaxy S10 5G प्रोसेसर, 5जी मॉडम
स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट में क्वालकॉम एक्स50 5जी मॉडम का भी इस्तेमाल हुआ है। इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि 5 जी वेरिएंट फुल टीवी सीज़न को मिनटों में डाउनलोड करने में सक्षम है, बिना किसी समस्या के ग्राफिक्स-हेवी क्लाउड गेम्स को खेला जा सकेगा और यह रियल-टाइम 4K वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं होगा।
Samsung Galaxy S10 5G में है बड़ा डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट में अन्य तीनों वेरिएंट की तुलना में बड़ा डिस्प्ले है। हैंडसेट में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। बता दें कि Samsung Galaxy S10+ में 6.4 इंच की क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। पिक्सल डेनसिटी 438 पीपीआई है।
Samsung Galaxy S10 5G में है क्वाड कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट का कैमरा सेटअप अन्य वेरिएंट से अलग है, इसमें अतिरिक्त 3डी डेप्थ सेंसर मिलेगा। अन्य तीनों सेंसर Samsung Galaxy S10+ में मौजूद सेंसर जैसे ही हैं। 12 मेगापिक्सल 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा के साथ 2पीडी ऑटोफोकस और ओआईएस सपोर्ट है। 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री लेंस टेलीफोटो (0.5एक्स और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम) कैमरा के साथ ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.4 और ओआईएस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ फिक्ड फोकस और अपर्चर एफ/2.2 है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट के फ्रंट पर 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल एएफ के साथ अपर्चर एफ/1.9 और 80 डिग्री लेंस है। दूसरा फ्रंट कैमरा 3डी डेप्थ कैमरा के साथ आता है।
Samsung Galaxy S10 5G की बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन
बैटरी क्षमता की बात करें तो सैमसंग Galaxy S10 के इस वेरिएंट में 4,500 एमएएच की बैटरी है तो वहीं Galaxy S10+ में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। 5जी वेरिएंट का डाइमेंशन 162.6x77.1x7.94 मिलीमीटर है और वज़न 198 ग्राम। स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5 जी, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।