सैमसंग सोमवार को होने वाले अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी नोट7 फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करेगी। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें जोरों पर हैं।
गैलेक्सी नोट7 को मंगलवार को न्यूयॉर्क में रात 8.30 बजे अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जाना है। इवेंट की सैमसंग की वेबसाइट पर
लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। दिग्गज़ कोरियन कंपनी ने भारतीय बाजार में इस फोन के लिए उत्सुकता बढ़ाने के इरादे से प्री-रजिस्ट्रेशन भी कराना शुरू कर दिया है।
उम्मीद की जारही है कि सैमसंग नए नोट7 स्मार्टफोन को 849 यूरो (करीब 63,000 रुपये) में लॉन्च कर सकती है। कोरिया में यह स्मार्टफोन सोमवार से ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा खबर है कि सैमसंग का यह फैबलेट 16 अगस्त से यूरोपीय बाजारों में एंट्री करेगा।
हाल ही में आए एक
विज्ञापन से इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के नाम से ही जाना जाएगा। विज्ञापन में 1 से 5 नंबर को दिखाया गया है इसके बाद अगले नंबर की जगह सवाल का निशान दिखाया गया है। इसके बाद ज़ूम होकर 'No' लिखा हुआ आता है। इससे साफ है कि सैमसंग उम्मीद के मुताबिक 6 नंबर का इस्तेमाल नहीं करने वाली है। सैमसंग के द्वारा हैंडसेट के नाम की ओर इशारा मीडिया को भेजा इनवाइट में भी किया गया है।
हाल ही में एक रिपोर्ट में गैलेक्सी नोट 7 की
तस्वीरें लीक होने की खबर सामने आई थी। इन तस्वीरों से इस स्मार्टफोन में एक एज डिस्प्ले, आइरिस स्कैनर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को ब्लैक, सिल्वर और कोरल ब्लू तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
अब तक आई खबरों के अनुसार, सैमसंग द्वारा इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को प्रोसेसर के आधार पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 और एक्सनॉस 8893 दो वेरिएंट में 6 जीबी रैम (10एनएम चिप) के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम के आने की खबरें भी हैं। इसके अलावा नोट7 में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्स फ्रंट कैमरा डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ दिया जा सकता है। सैमसंग अपने नए नोट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3600 एमएएच की बैटरी दे सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।