सैमसंग इस बुधवार को न्यू यॉर्क में गैलेक्सी नोट सीरीज़ के दो डिवाइस लॉन्च करेगी। हम Samsung Galaxy Note 10 और Samsung Galaxy Note 10+ की बात कर रहे हैं। खबर मिली है कि कंपनी इन हैंडसेट को भारतीय मार्केट में 20 अगस्त को पेश करेगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया है कि सैमसंग एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855/ 855 प्लस से लैस इन स्मार्टफोन की बिक्री 22 अगस्त या 23 अगस्त से शुरू हो सकती है।
अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक,
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में 6.8 इंच की स्क्रीन होगी और दूसरे फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा।
गैलेक्सी नोट 10 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ हैंडसेट 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ आएगा।
पुरानी रिपोर्ट के हिसाब से गैलेक्सी नोट 10+ 5जी को सपोर्ट करेगा। गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी होगी और नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी।
गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ के स्मार्टफोन एज टू एज इनफिनिटी ओ डिस्प्ले के साथ आएंगे। इसके अलावा ये एस पेन को सपोर्ट करेंगे। S Pen एयर एक्शन्स या गेसचर नेविगेशन को सपोर्ट कर सकते हैं।
दोनों ही डिवाइस गेमिंग के दीवानों के लिए बने हो सकते हैं। गैलेक्सी नोट 10 के डिवाइस और पर्सनल कंप्यूटर के बीच स्मूथ कनेक्शन के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने सैमसंग के साथ साझेदारी की है।
नए गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 को सोमवार को ही ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 को भारत में उतारे जाने में अभी वक्त लगेगा।