Samsung कथित तौर पर Samsung Galaxy M35 पर काम कर रहा है। हाल ही में एक टिपस्टर द्वारा Samsung Galaxy M35 का डिजाइन लीक कर दिया गया है। आगामी स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा और यह इस साल की शुरुआत में कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए एक अन्य गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन जैसा होगा। आगामी Galaxy M35 स्मार्टफोन में वर्टिकल तौर पर अलाइंड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है। कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए अन्य फोन की तरह इसके भी एंड्रॉइड 14 पर चलने की उम्मीद है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M35 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने X पर 3
पोस्ट के जरिए Samsung Galaxy M35 के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया, जिसमें स्मार्टफोन ग्रे, लाइट ब्लू और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में नजर आया है। हालांकि, ये हाई-रेजॉल्यूशन वाले GIF नहीं हैं, लेकिन ये स्मार्टफोन को डिस्प्ले, रियर पैनल और बटन समेत सभी एंगल से दिखाते हैं।
Samsung Galaxy M35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जो कि ऊपर बाएं कॉर्नर पर एक एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है जो कि प्लास्टिक बैक जैसा लगता है। इसी बीच Galaxy M35 में एक होल पंच सेल्फी कैमरा कटआउट दिखाया गया है। लीक हुई फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन के चारों कॉर्नर पर मोटे बेजेल्स हैं।
इस बीच आगामी
Samsung Galaxy M35 की लीक हुई फोटो से पता चलता है कि यह कंपनी के Galaxy A35 फोन से काफी मिलता-जुलता होगा, जिसे मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था। इन फोन के बीच अंतर आगामी फोन पर नजर आए वॉल्यूम और पावर बटन के लिए की आईलैंड की कमी के साथ-साथ सिम ट्रे की लोकेशन है।
Samsung ने अभी तक Galaxy M35 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, टिपस्टर का कहना है कि स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह
Samsung Galaxy A35 से बेहतर है, जिसमें 5,000mAh की बैटरी है। एक हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि आगामी एम-सीरीज स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले, 6GB RAM के साथ Exynos 1380 प्रोसेसर होगा।