Samsung Galaxy M20s के बारे में जानकारी सामने आई है। नए सैमसंग फोन में 5,830 एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया है। याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी एम20 को 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा गया था। इस साल ही सैमसंग ने भारतीय मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एम10 के साथ गैलेक्सी एम20 को पेश किया था। कंपनी ने हाल ही गैलेक्सी एम सीरीज़ का विस्तार करते हुए होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और तीन रियर कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी एम40 को मार्केट में उतारा था।
हॉलैंड की साइट
GalaxyClub.nl के मुताबिक, SM-M207 मॉडल नंबर वाले सैमसंग गैलेक्सी एम20एस पर काम चल रहा है। फोन में 5,830 एमएएच की बैटरी होने का दावा है जो
गैलेक्सी एम20 की क्षमता से ज़्यादा होगा। बैटरी पैक का प्रोडक्ट कोड EB-BM207ABY होने की खबर है।
माना जा रहा है कि 5,830 एमएएच बैटरी क्षमता गैलेक्सी एम20एस की बैटरी की रेटेड क्षमता है। इसका मतलब है कि आम तौर पर इसकी क्षमता 6,000 एमएएच की होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम20एस के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी की पुरानी रणनीति को देखते हुए कहा जा सकता है कि फोन को भारत और चीनी मार्केट के लिए बनाया गया है। इन मार्केट में बजट स्मार्टफोन की मांग ज़्यादा है।
Samsung ने जनवरी महीने में
गैलेक्सी एम सीरीज़ से पर्दा उठाया था। सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एम20 और
सैमसंग गैलेक्सी एम10 को लॉन्च किया गया। इसके बाद
मार्च महीने में
सैमसंग गैलेक्सी एम30 आया। कंपनी ने जून महीने
सैमसंग गैलेक्सी एम40 को लॉन्च किया था।
सैमसंग गैलेक्सी एम40 को लॉन्च करने से पहले
सैमसंग ने खुलासा किया था कि भारतीय मार्केट में अब तक 20 लाख से ज़्यादा गैलेक्सी एम सीरीज़ के हैंडसेट बिक चुके हैं।