Samsung Galaxy M20 के कुछ फीचर का खुलासा इस स्मार्टफोन के लीक हुए यूज़र मैनुअल से हुआ है। इसके अलावा Samsung Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी एम20 को 28 जनवरी को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। इसी दिन सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी एम सीरीज़ से पर्दा उठाएगाी। साथ में Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M30 को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। Galaxy M सीरीज़ को युवाओं को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। इस सीरीज़ के स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया के अलावा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
हॉलैंड की वेबसाइट Mobielkopen ने गैलेक्सी एम20 के मैनुअल की कथित तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। इन तस्वीरों में कई स्केच हैं जिससे फोन के डिज़ाइन और चुनिंदा फीचर का पता चला है, जिसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी शामिल है। ये स्केच भरोसेमंद लगते हैं, क्योंकि ये अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर जारी किए गए गैलेक्सी एम टीज़र पेज पर दिए गए प्रमोशनल इमेज से मेल खाते हैं।
कथित
Samsung Galaxy M20 स्केच से इनफिनिटी वी डिस्प्ले, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर का खुलासा हुआ है। इसके अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश का पता चला है। दायीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं।
Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशन (उम्मीद)
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, वो भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। दावा किया गया है कि 5 मेगापिक्सल का कैमरा वाइड-एंगल शॉट कैपचर करेगा।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बेंचमार्क लिस्टिंग से फोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर और कम से कम 3 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा अतिरिक्त गैलेक्सी एम20 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसके ऊपर कस्टम यूआई होगा।
हाल ही में आई न्यूज एजेंसी
IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M20 की कीमत 15,000 रुपये के आसपास होगी और Galaxy M10 का दाम 9,500 रुपये के आसपास। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Samsung नई दिल्ली में 28 जनवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इसी दिन गैलेक्सी एम सीरीज़ से पर्दा उठ जाएगा।