सैमसंग ने पिछले महीने ही डुअल रियर कैमरे वाला अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने दो रियर कैमरे वाला नया डिवाइस गैलेक्सी जे7+
कई लीक के बाद आख़िरकार थाईलैंड में पेश कर दिया है। गैलेक्सी जे सीरीज़ के नए हैंडसेट,
Samsung Galaxy J7+ में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7+ की कीमत व उपलब्धतागैलेक्सी जे7+ की कीमत थाईलैंड में 12,900 बाट (करीब 24,800 रुपये) रखी गई है। और यह स्मार्टफोन कंपनी के स्टोर और साइट पर
प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन 15 सितंबर से बाज़ार में उपलब्ध होगा। हालांकि फोन की उपलब्धता की जानकारी अभी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन पिंक, गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे7+ के स्पेसिफिकेशनगैलेक्सी जे7+ में एक 5.5 इंच फुलएचडी सुपर एमोलेड (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एक एल्युमिनियम बॉडी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
बात करें फोन की सबसे अहम ख़ासियत डुअल कैमरा सेटअप की तो, गैलेक्सी जे7+ में अपर्चर एफ/1.7 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर जबकि दूसरा सेंसर अपर्चर/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी लेने और वीडियो चैट करन के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमर दिया गया है। स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
गैलेक्सी जे7+ में
सैमसंग जे7 प्रो और
जे7 (2017) की तुलना में कम क्षमता वाली 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि पिछले दोनों फोन में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई थी। फोन का डाइमेंशन 152.4x74.7x7.9 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन डुअल सिम, मल्टी विंडो सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले, डुअल मैसेंजर, बिक्सबी होम, फेस डिटेक्शन और सिक्योर फोल्डर जैसे फ़ीचर हैं। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी एलटीई जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं।