सैमसंग
गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन को भारत में
लॉन्च कर दिया गया है। 18,790 रुपये वाले सैमसंग के इस फोन को मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी का यह फोन मिड रेंज सेगमेंट का है। आइए इसके अहम फ़ीचर के बारे में जानें।
एस सिक्योरकंपनी ने इस हैंडसेट के साथ नया फ़ीचर एस सिक्योर पेश किया है। आप इसकी मदद से किसी ख़ास ऐप को लॉक कर पाएंगे और छिपा भी पाएंगे। इसके अलावा किसी भी कंटेंट को प्राइवेट और सिक्योर रख पाएंगे। इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर आपको अतिरिक्त सिक्योरिटी देता है। ऐप लॉक और हाइड के जरिए आप किसी भी ऐप पर वर्चुअल लॉक लगा पाएंगे। और उन्हें छिपाना भी संभव होगा।
एस पावरकंपनी ने नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम दिया है इसे एस पावर प्लानिंग का नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह आपकी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बैटरी कम होने पर आपको कई सुविधाएं देता है। अगर आपके फोन की बैटरी कम हो रही है तो जरूरी कॉल और मैसेज के लिए आप बैटरी को रिजर्व कर सकते हैं। ऐसा गैर-जरूरी बैकग्राउंड एक्टिविटी को कम करने पर संभव हो पाता है। बैटरी खत्म हो जाने की स्थिति में आप इस फ़ीचर की मदद से अपने सभी इनकमिंग कॉल को किसी खास नंबर पर फॉरवर्ड कर पाएंगे।
डिजाइनगैलेक्सी जे7 प्राइम एक प्रीमियम फुल मेटल बॉडी फोन है। कर्व्ड बैकपैनल इसे प्रीमियम लुक देने का काम करते हैं। 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास यह सुनिश्चित करता है कि फोन का स्क्रीन को मजबूती मिले।
कैमराइस फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। एफ/ 1.9 अपर्चर के कारण कम रोशनी में तस्वीरें खींचने में ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी। ज्यादा रिज़ॉल्यूशन के कारण क्रिस्प और साफ तस्वीरों की उम्मीद की जा सकती है। सेल्फी कैमरा 103 डिग्री के वाइड एंगल के साथ आता है, यानी आपकी सेल्फी में और लोगों के लिए जगह होगी।
वैसे, ये बातें सिर्फ स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर पर आधारित हैं। फोन की असली परफॉर्मेंस का खुलासा रिव्यू के दौरान होगा।