दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung Galaxy J6 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब सस्ते में मिलेगा। याद रहे कि Samsung Galaxy J6 को मई महीने में
Samsung Galaxy J8 के साथ
लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध कराए गए हैं। लेकिन कीमत में कटौती सिर्फ एक मॉडल में हुई है। लॉन्च के दौरान जानकारी दी गई थी कि सैमसंग गैलेक्सी जे6 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 16,490 रुपये में मिलेगा। लेकिन अब इसे 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Galaxy J6 का यह वेरिएंट नई कीमत में सिर्फ सैमसंग इंडिया ई स्टोर पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy J6 की कीमत में कटौती की जानकारी सबसे पहले मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्विटर के ज़रिए दी। गौर करने वाली बात है कि यह स्मार्टफोन अब भी पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट पर पुरानी कीमत में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद गैलेक्सी जे6 की प्रभावी कीमत 13,490 रुपये हो जाएगी। हमने हैंडसेट की कीमत में कटौती को लेकर सैमसंग इंडिया से संपर्क किया है। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा। बता दें कि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत पहले की तरह 13,990 रुपये ही होगी।
Samsung Galaxy J6 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी जे6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन वाले इस हैंडसेट में कंपनी ने एक्सीनॉस 7 सीरीज़ के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित Samsung Galaxy J6 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिेएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले सैमसंग के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही फैनल पर बेहतर तस्वीरों के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। बैटरी 3000 एमएएच की है।