Samsung Galaxy J3 (2017) को एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट मिलने की खबर है। फिलहाल, इस अपडेट को रूस और वियतनाम में रोल आउट किए जाने की खबर है। याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017) को जून 2017 में सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) और सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) के साथ लॉन्च किया गया था। सैमसंग ने गैलेक्सी जे7 (2017) को एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ उतारा था। अब एंड्रॉयड पाई आधारित वन यूआई 1.1 सॉफ्टवेयर अपडेट गैलेक्सी जे7 (2017) को मिलना शुरू हो गया है। ऐसा ही सॉफ्टवेयर अपडेट Samsung Galaxy J7 Nxt और Samsung Galaxy J7 Pro के लिए रिलीज हो चुका है।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017) के लिए यह एंड्रॉयड पाई अपडेट रूस और वियतनाम में रोलआउट किया जा रहा है।
एंड्रॉयड ब्लॉग गेटड्रॉडटिप्स की मानें तो अपडेट का बिल्ड नंबर J330FXXU3CSG6 और J330GDXU3CSG7 है। अपडेट अपने साथ जुलाई 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। इसके अलावा हम लेटेस्ट वन यूआई वर्ज़न दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
अपडेट को अभी अन्य देशों में जारी किया गया है। ऐसे में भारत में सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017) इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा वक्त लग सकता है। आप चाहें तो सेटिंग्स > सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया, सैमसंग ने जून महीने में
गैलेक्सी जे7 (2017) में एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई 1.1 रिलीज किया था। कंपनी ने इसी महीने में
गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट और
गैलेक्सी जे7 प्रो को एंड्रॉयड पाई अपडेट दिया। इसी तरह से हाल ही में गैलेक्सी ए8 स्टार के लिए अपडेट जारी हुआ था।
Galaxy J3 (2017) स्मार्टफोन 5.2 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले और एक्सीनॉस 7879 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज है। 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। बैटरी 3,000 एमएएच की है। फोन में फ्रंट और रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं।