Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि खरीद के लिए Flipkart और Samsung online स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सैमसंग गैलेक्सी एफ22 स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, और इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। फोन के बैक में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल स्थित है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
Samsung Galaxy F22 price in India, availability
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एफ22 स्मार्टफोन डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 की सेल
Flipkart और
Samsung online स्टोर के माध्यम से भारत में आयोजित की जाएगी। यह सेल 13 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सैमसंग फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन के प्रीपेड ट्रांसजेक्शन पर 1000 रुपये की छूट प्रदान कर रहा है।
Samsung Galaxy F22 specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ22 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच एचडी+ (700x1,600 पिक्सल) एस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि सैमसंग ने बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी आदि शामिल है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। इसमें Samsung Pay Mini सपोर्ट मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 159.9x74.0x9.3mm और भार 203 ग्राम है।