Samsung ने इस साल ही अपनी Galaxy A सीरीज़ के नए हैंडसेट मार्केट उतारे थे। धीरे-धीरे कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। भारतीय मार्केट में इस सीरीज़ में कंपनी का अगला हैंडसेट Samsung Galaxy A80 हो सकता है। इस स्मार्टफोन को Galaxy A70 के साथ अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। लेकिन यह आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट का हिस्सा हो जाएगा। Galaxy A80, रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। फोन में तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं, इनमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है।
Samsung Galaxy A80 को अब
Samsung India की वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ
लिस्ट कर दिया गया है। मतलब साफ है, सैमसंग गैलेक्सी ए80 लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। एक
'Notify Me' पेज को भी लाइव किया गया है। इससे ग्राहकों को फोन के लॉन्च के संबंध में जानकारी मिलेगी। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें गैलेक्सी ए80 को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का दावा किया गया था। कंपनी ने पहले ही Samsung Galaxy A80 को मई महीने में भारत में उतारने की बात की थी।
Samsung Galaxy A80 भारत में कीमत (उम्मीदें)
कंपनी ने अप्रैल महीने में खुलासा किया था कि भारतीय मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी ए80 की कीमत 45,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होगी। ग्लोबल इवेंट में कंपनी ने इस फोन को 649 यूरो (करीब 50,500 रुपये) में लॉन्च किया था।
Samsung Galaxy A80 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम सैमसंग गैलेक्सी ए80 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी का वन यूआई है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड ‘न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले' है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह बिना नॉच के आता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा।
अब बात फोन के सबसे अहम फीचर यानी कैमरे की। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला रोटेटिंग कैमरा है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में एक 3डी डेप्थ कैमरा भी है। साथ में एक आईआर सेंसर भी है। सेल्फी के लिए जैसे ही यूज़र सेल्फी मोड को चुनेंगे, तीनों कैमरे अपने आप पॉप-अप होकर फ्रंट पैनल पर रोटेट हो जाएंगे। Samsung Galaxy A80 के अन्य फीचर में स्टेडी वीडियो मोड, सीन ऑप्टिमाइज़र और फ्लॉ डिटेक्शन शामिल हैं।
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। Samsung Galaxy A80 की बैटरी 3,700 एमएएच की है और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.2x76.5x9.3 मिलीमीटर है।