Samsung ने हाल ही में Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी की एस सीरीज काफी पॉपुलर भी रही है। लेकिन A सीरीज भी मिडरेंज में काफी पॉपुलरिटी रखती है। इसी सीरीज का एक कथित स्मार्टफोन Samsung Galaxy A34 5G इन दिनों चर्चा में आ गया है। फोन को कथित तौर पर Google Play Console पर देखा गया है। जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस की भी कुछ जानकारी मिल जाती है। चलिए जानते हैं कि सैमसंग के इस फोन के बारे में ताजा अपडेट क्या कहता है।
Samsung अपनी पॉपुलर मिडरेंज सीरीज
Galaxy A में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में बताई जा रही है। फोन Galaxy A34 5G के नाम से लॉन्च हो सकता है और कथित तौर पर फोन गूगल प्ले कंसोल में नजर आया है। 91 मोबाइल्स की
रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्टिंग कहती है कि इसमें MediaTek Dimensity 1080 SoC होगा जिसे 2.6GHz तक की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। फोन का मॉडल नम्बर MT6877V/TTZA बताया गया है।
Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशंस जो इस लिस्टिंग में पता चलते हैं, उनके मुताबिक फोन के अंदर 6GB रैम देखने को मिल सकती है। फोन में ग्राफिक्स की प्रोसेसिंग के लिए Arm Mali-G68 MC4 GPU देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में Android 13 OS बताया गया है। डिवाइस में फुलएचडी प्लस पैनल देखने को मिल सकता है जिसमें 1080x2340 रिजॉल्यूशन हो सकता है। डिस्प्ले में कम से कम बेजल और हल्की चिन देखने को मिल सकती है। इसके वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में दिए जा सकते हैं।
Galaxy A34 के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन Galaxy A33 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है जिसे कंपनी ने मार्च 2022 में मार्केट में उतारा था। इस फोन की कीमत 28,499 रुपये है। फोन में Exynos 1280 SoC चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम दी गई है।