इस महीने की शुरुआत में चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स Samsung Galaxy A07 5G को पेश किया गया था। यह Samsung Galaxy A07 4G का 5G वर्जन हो सकता है
इस महीने की शुरुआत में चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में इस स्मार्टफोन को पेश किया गया था
Photo Credit: Samsung
दक्षिण कोरिया की हैंडसेट मेकर Samsung का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स Samsung Galaxy A07 5G को पेश किया गया था। यह Samsung Galaxy A07 4G का 5G वर्जन हो सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Abhishek Yadav ने इस स्मार्टफोन के प्राइसेज को लीक किया है। Samsung Galaxy A07 5G के 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 15,999 रुपये और 6 GB + 128 GB के वेरिएंट का 17,999 रुपये हो सकता है।
डुअल SIM वाले इस स्मार्टफोन के इंटरनेशनल वेरिएंट में 6.7-इंच PLS LCD डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 16 पर बेस्ड One UI 8.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A07 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। Samsung Galaxy A07 5G की 6,000 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। भारत में सैमसंग ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में Samsung की फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कंपनी ने स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाने के लिए आवेदन किया है। कंपनी इसके लिए सरकार से अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रही है। नोएडा में सैमसंग की इंटरनेशनल लेवल पर सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। पिछले कुछ वर्षों में यह कंपनी के लिए स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट का हब बन चुकी है। इसी फैक्टरी में सैमसंग की स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना है। देश में सैमसंग की योजना स्मार्टफोन्स के लिए चिपसेट की सोर्सिंग की भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।