आगामी स्मार्टफोन की Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। इससे Samsung Galaxy A07 5G के जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Samsung Galaxy A07 5G जल्द लॉन्च किया जा सकता है। भारत में अक्टूबर में Samsung Galaxy A07 4G को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G99 है। यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चलता है।
आगामी स्मार्टफोन की Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। इससे Samsung Galaxy A07 5G के जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है। सैमसंग ने अमेरिका और स्पेन जैसे कुछ देशों में इस स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट पेज को पब्लिश किया है। आमतौर पर, कंपनी किसी स्मार्टफोन के लॉन्च से कुछ दिन पहले सपोर्ट पेज को पब्लिश करती है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस Samsung Galaxy A07 4G के समान हो सकते हैं। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Samsung Galaxy A07 4G में 6.7 इंच HD+ इनफिनिटी-U LCD डिस्प्ले दिया गया है, यह 720 x 1,600 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G99 का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 8 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चलता है।
इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A07 4G में 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Bluetooth, GPS, WiFi, 3.5 mm ऑडियो जैक और USD Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। Samsung Galaxy A07 4G को लाइट वॉयलेट, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन का साइज 164.4 x 77.4 x 7.6 mm और भार लगभग 184 ग्राम का है। सैमसंग ने इसके लिए छह वर्ष के OS अपग्रेड उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में सैमसंग A सीरीज की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।