Galaxy M-सीरीज़ के बाद अब Samsung अपनी नई Galaxy A-सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी ए-सीरीज़ को मार्च माह में उतारेगी। लेकिन अब Samsung मेंबर्स ऐप में एक नोटिस से यह बात सामने आई है कि भारत में Samsung Galaxy A-सीरीज़ से 28 फरवरी 2019 को पर्दा उठेगा। हाल ही में ट्विटर पर Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 मॉडल के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी लीक हुई है।
Samsung मेंबर्स ऐप आमतौर पर नए सॉफ्टवेयर अपडेट और लेटेस्ट ऑफर्स के नोटिफिकेशन देता है, लेकिन अब ऐप में एक नोटिस से Galaxy A-सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने की तारीख का पता चला है। मेंबर्स ऐप में मौजूद नोटिस में एक बात गौर करने वाली है वह यह है कि कंपनी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में इवेंट का आयोजन करेगी। कंपनी मेंबर्स ऐप के यूजर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने के लिए कह रही है ताकि उन्हें उनके शहर में हो रहे लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट मिल सके।
SamMobile ने सबसे पहले Galaxy A-सीरीज़ की लॉन्च डेट को रिपोर्ट किया था। गैजेट्स 360 ने भी मेंबर्स ऐप पर मौजूद नोटिस को वेरिफाई किया है। आगामी लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से तारीख की पुष्टि नहीं की गई है।
टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने
ट्वीट करके बुधवार को Samsung Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 मॉडल के रिटेल बॉक्स की तस्वीरों को भी लीक किया है। तीनों ही मॉडल में पतले बेजल वाले डिस्प्ले और मल्टीपल रियर कैमरा मोड्यूल हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज़ से ठीक एक दिन पूर्व यानी 27 फरवरी को Samsung Galaxy M30 को भारत में
लॉन्च किया जाएगा।
Photo Credit: Twitter/ Ishan Aggarwal
कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि मार्च से जून तक सैमसंग हर माह एक नए Galaxy A-सीरीज़ के स्मार्टफोन को उतारेगी। सैमसंग की नई गैलेक्सी ए-सीरीज़
Asus,
Oppo,
Vivo और
Xiaomi जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज़ के अंतर्गत Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को उतारा जा सकता है। नए मॉडल इनफिनिटी-वी और इनफिनिटी-यू डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकते हैं। केवल इतना ही नहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई के साथ उतारे जा सकते हैं।
कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी ए50 के
यूजर मैनुअल के लीक होने से कई अहम जानकारियां सामने आई थी। Samsung Galaxy A50 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। केवल सैमसंग ही नहीं Xiaomi ने भी कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि
रेडमी नोट 7 को 28 फरवरी को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा।