Xiaomi Redmi Y3 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। रेडमी वाई3 (Redmi Y3) के साथ रेडमी 7 (Redmi 7) को भी लॉन्च किया जा सकता है। इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी और लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल हैंडल और आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। Redmi Y3 स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल सुपर सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा रेडमी वाई3 (Redmi Y3) स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच और दो रियर कैमरे होंगे। वहीं, दूसरी ओर रेडमी7 (Redmi 7) को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Redmi 7 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और मीयूआई 10 (MIUI 10) सॉफ्टवेयर से लैस है।
ऐसे देखें Redmi Y3 की लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी, आप चाहें तो कंपनी की
वेबसाइट पर दिए 'नोटिफाई मी' बटन पर क्लिक कर लॉन्च इवेंट शुरू होते ही अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
Redmi Y3 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, मी होम और ई-कॉमर्स साइट Amazon.in पर बेचा जाएगा। रेडमी वाई3 (Redmi Y3) और
रेडमी 7 (Redmi 7) की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में घोषणा इवेंट के दौरान ही होगी।
Redmi Y3 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन (उम्मीद)
रेडमी वाई3 की भारत में कीमत कंपनी की पिछली रेडमी-वाई सीरीज़ के समान हो सकती है। याद करा दें कि
Redmi Y2 को पिछले साल भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं,
Redmi Y1 को 2017 में 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। गौर करने वाली बात यह है कि Redmi Y3 को फिलहाल चीन में लॉन्च नहीं किया गया है, इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है।
Redmi India के ट्विटर अकाउंट पर रेडमी वाई3 का लेटेस्ट
वीडियो टीज़र ज़ारी किया गया है। इसमें Redmi Y3 की मजबूती दिखाई गई है। इसके लिए फोन को सीढ़ी पर से गिराकर दिखाया गया है। इसके अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप की भी पुष्टि हुई है। डिस्प्ले में टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। Redmi Y3 के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
लीक से यह बात सामने आई थी कि रेडमी वाई3 को 3 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 के साथ उतारा जा सकता है। पहले ही इस बात को कंफर्म किया जा चुका है कि फोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा।
Redmi 7 स्पेसिफिकेशन
याद करा दें कि चीनी मार्केट में रेडमी 7 की शुरुआती
कीमत 699 चीनी युआन (लगभग 7,100 रुपये है। इस दाम में 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसका 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 799 चीनी युआन (लगभग 8,200 रुपये) में बेचा जाएगा। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,200 रुपये) है।
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 7 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Redmi 7 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट तीन रैम विकल्प में आता है- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ।
अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi 7 में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह हैंडसेट एआई स्मार्ट ब्यूटी, सेल्फी टाइमर और फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Redmi 7 में तीन स्टोरेज विकल्प मिलेंगे- 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रेड (IR) ब्लॉस्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। Redmi 7 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।