Redmi Watch 2 में ऑरिज़न Redmi Watch में उपलब्ध डिस्प्ले की तुलना में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा, जिसका खुलासा Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने वीबो पर किया। नया रेडमी वॉच मॉडल Redmi Note 11 सीरीज़ के साथ अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टवॉच में कई फिटनेट ट्रेकिंग फीचर्स मौजूद होंगे, जिसमें कनेक्टिड फोन की रियल-टाइम नॉटिफिकेशन भी मिलेंगी। रेडमी ने अपनी फर्स्ट जनरेशन रेडमी वॉच को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। यह मॉडल 5ATM वाटर-रसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है, इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लिप ट्रेकिंग फीचर्स आदि शामिल है।
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो पर साझा किए आधिकारिक पोस्टर के अनुसार, Redmi Watch 2 में 1.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह ऑरिज़न
Redmi Watch में उपलब्ध 1.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले की तुलना में एक अपग्रेड है।
नया मॉडल एमोलेड डिस्प्ले पिछले मॉडल की तुलना में उपलब्ध डीपर ब्लैक लेवल और बेहतर कॉन्ट्रास्ट प्रदान करेगा। यह बेहतर बैटरी लाइफ भी प्रदान करेगा, क्योंकि एमोलेड पैनल एलसीडी डिस्प्ले की तुलना में बेहतर बिजली दक्षता प्रदान करते हैं।
रेडमी ने यह भी टीज़ किया है कि नई स्मार्टवॉच पतले बेजल्स के साथ आएगी, जो कि पिछले रेडमी वॉच की तुलना में ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करेगा।
इस हफ्ते की शुरुआत में रेडमी ने खुलासा किया था कि रेडमी वॉच 2 चीन में Redmi Note 11 सीरीज़ के सथ 28 अक्टूबर को लॉन्च होगी। पहले सामने आ चुके टीज़र में भी लॉन्च डिटेल्स की जानकारी सामने आई थी और यह संकेत मिले थे कि नई रेडमी वॉच में फिटनेस ट्रेकिंग फीचर मिलेंगे।
आधिकारिक लॉन्च से पहले रेडमी वॉच 2 प्री-बुकिंग रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। ई-कॉमर्स साइट JD.com ने भी आगामी स्मार्टवॉच को तीन अलग-अलग रिस्ट कलर ऑप्शन के साथ अपनी वेबसाइट पर
लिस्ट किया है, जिनके नाम Elegant Black, Ivory और Space Blue है। पिछले साल के मॉडल्स में Black, Blue, Ivory और Olive स्ट्रैप मिले थे।
माना जा रहा है कि Redmi अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में Redmi Watch 2 में SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग, फास्ट चार्जिंग और बेहतर बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स को पेश करेगी।