Redmi का A5 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 10,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस

इस स्मार्टफोन में 5,200 mAh की बैटरी दी जाएगी। देश में A5 का प्राइस 10,000 रुपये से कम हो सकता है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • कंपनी के A5 को 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा
  • इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है
  • इसे ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा
Redmi का A5 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 10,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस

इस स्मार्टफोन में फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने हाल ही में A5 को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके डिजाइन, कलर्स के विकल्पों और प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी है। 

कंपनी की वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज पर बताया गया है कि A5 को 15 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर एक प्रमोशनल बैनर में इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट के साथ ही देश में Xiaomi के ई-स्टोर के जरिए बिक्री की पुष्टि हुई है। इसके लैंडिंग पेज पर A5 के भारतीय वेरिएंट का इंटरनेशनल वेरिएंट के समान डिजाइन होने का पता चला है। इसे ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। A5 में 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले और TÜV Rheinland आई कम्फर्ट सर्टिफिकेशन होगा। इसमें 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह Android 15 Go Edition पर चलता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

इस स्मार्टफोन में 5,200 mAh की बैटरी दी जाएगी। देश में A5 का प्राइस 10,000 रुपये से कम हो सकता है। Redmi का Turbo 4 Pro भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। जनवरी में कंपनी ने Turbo 4 को पेश किया था। Turbo 4 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 दिया जा सकता है। Turbo 4 में MediaTek Dimensity 8400-Ultra था। 

हाल ही में Redmi के जनरल मैनेजर, Thomas Wang ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि कंपनी का एक स्मार्टफोन जल्द ही Snapdragon 8s Gen 4 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह 4 nm ऑक्टाकोर चिपसेट 24 GB तक के LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। Snapdragon 8s Gen 3 की तुलना में इसके CPU परफॉर्मेंस में 31 प्रतिशत तक सुधार होने का दावा किया गया है। हालांकि, Wang ने इस स्मार्टफोन के मॉडल की जानकारी नहीं दी है। यह  Turbo 4 Pro हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh से अधिक की बैटरी मिल सकती है।   
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.88 इंच
प्रोसेसरUnisoc T7250
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा32-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5200 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15 Go Edition
रिज़ॉल्यूशन720x1640 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »