Redmi की K70 सीरीज को नवंबर के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था। ऐसा लगता है कि लोगों ने इन स्मार्टफोन्स को हाथोंहाथ लिया है। Redmi K70 सीरीज के बारे में कंपनी ने
खुलासा किया है कि उसने 14 दिनों में 1 मिलियन (10 लाख) की सेल को पार कर लिया है। 29 नवंबर को लॉन्च हुई Redmi K70 सीरीज की चीन में सेल 1 दिसंबर से शुरू हुई थी। खास बात है कि कंपनी ने सेल शुरू होने के शुरुआती 5 मिनटों में ही 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल कर डाली थीं। रेडमी ने कहा है कि 14 दिनों में 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल एक नया बेंचमार्क है।
Redmi K70 सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं। ये हैं-
Redmi K70e,
Redmi K70 और
Redmi K70 Pro। Redmi K70 और K70 Pro में 6.67 इंच 2K डिस्प्ले है। इसमें TCL C8 OLED पैनल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का जिसमें OIS सपोर्ट भी है। सेकेंडरी कैमरा में अंतर आ जाता है। Redmi K70 में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं Redmi K70 Pro में 50MP टेलीफोटो लैंस है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। दोनों ही फोन सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं।
Redmi K70 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,700 रुपये), 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,100 रुपये), 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,300 रुपये) और 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) है।
इसी तरह Redmi K70 Pro का स्टैंडर्ड वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ CNY 3299 (लगभग 39,300 रुपये) में शुरू होता है। यह टॉप एंड वर्जन में 24 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 4,399 (लगभग 52,400 रुपये) है।