Redmi Note 9 और Redmi Note 8 एक-दूसरे से कितने अलग?

Redmi Note 9 और Redmi Note 8 दोनों ही मॉडल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, लेकिन इनका डिज़ाइन काफी अलग है।

Redmi Note 9 और Redmi Note 8 एक-दूसरे से कितने अलग?

Redmi Note 8 की भारत में कीमत 10,500 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Redmi note 8 और Redmi Note 9 दोनों क्वाड रियर कैमरा से हैं लैस
  • रेडमी नोट 9 में होल-पंच डिस्प्ले और नोट 8 आता है वाटरड्रॉप नॉच के साथ
  • दोनों स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन एक समान हैं
विज्ञापन
Redmi Note 9 को गुरुवार को Xiaomi के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया था। यह इस सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन है और Redmi Note 8 के अपग्रेड के रूप में आता है। रेडमी नोट 8 को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। Redmi Note 9 और Redmi Note 8 दोनों ही मॉडल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, लेकिन इनका डिज़ाइन काफी अलग है। फ्रंट में रेडमी नोट 9 जहां होल-पंच डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं , रेडमी नोट 8 को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ मार्केट में उतारा गया था। नए रेडमी नोट 9 में रेडमी नोट 8 की तुलना में एक बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी भी है। बेशक Redmi Note 9 एक नया फोन है, इसलिए पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव लेकर आता है, लेकिन कितने? यदि आप भी यही सवाल मन में लेकर बैठे हैं तो यहां हम आपको रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 8 के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।
 

Redmi Note 9 vs Redmi Note 8: price

रेडमी नोट 9 को फिलहाल भारत में पेश नहीं किया गया है। इसके ग्लोबल वेरिएंट के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत $199 है और इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का दाम $249 (करीब 18,900 रुपये) है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे रंग में बेच जाएगा। इसकी बिक्री चुनिंदा मार्केट में मई महीने से शुरू होगी।

रेडमी नोट 8 को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, लेकिन फरवरी में कंपनी ने इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद इसकी कीमत 10,500 रुपये (पहले 9,999 रुपये) हो गई है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। Redmi Note 8 भारत में नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
 

Redmi Note 9 vs Redmi Note 8: specifications

डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी और 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

वहीं, डुअल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के लिए अलग स्लॉट है।
 

Redmi Note 9 vs Redmi Note 8: camera

रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बाकी फोन की तरह इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का  Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। Redmi Note 9 में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 8 का कैमरा स्पेसिफिकेशन Redmi Note 9 के समान है। यहां तक की सेल्फी कैमरा भी एक समान है। हालांकि डिज़ाइन में अंतर है। रेडमी नोट 9 में जहां बैक में ऊपर बीच में सेटअप दिया गया है, वहीं, दूसरी ओर रेडमी नोट 8 में कैमरा सेटअप पीछे ऊपरी बायीं ओर सेट किया गया है। रेडमी नोट 9 में सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट में आता है और रेडमी नोट 8 में सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच में दिया गया है।
 

Redmi Note 9 vs Redmi Note 8: battery, connectivity

रेडमी नोट 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।

वहीं, Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
 

रेडमी नोट 9 बनाम रेडमी नोट 8

  रेडमी नोट 9 रेडमी नोट 8
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.536.30
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2280 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:919.5:9
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक हीलियो जी85क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512512
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहांहां
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/2.0)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMIUI 11MIUI 10
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहां-
इंफ्रारेड डायरेक्टहां-
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Republic Day Sale 2026 में iPhone 17 Pro, iPhone 15, Samsung स्मार्टवॉच पर Rs 10 हजार से ज्यादा की छूट!
  2. Layoffs 2026: Meta का यू-टर्न! बंद किया मेटावर्स, 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी
  3. ईरान में भारी हिंसा के बीच Elon Musk ने दी मुफ्त इंटरनेट सर्विस की पेशकश
  4. NoiseFit Pro 6R भारत में लॉन्च: AMOLED डिस्प्ले, GPS और 30 दिन तक की बैटरी लाइफ, कीमत Rs 8 हजार से कम
  5. फ्रेशर्स के लिए बड़ी खबर! HCLTech ने बढ़ाई सैलेरी, इस फील्ड में देगा 22 लाख तक का पैकेज
  6. IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच LIVE, आज ऐसे देखें फ्री!
  7. Ola ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट, EV नहीं! घर में यूज होता है, Rs 999 में बुकिंग शुरू
  8. Xiaomi 17 Max में मिल सकती है 8000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग!
  9. 27 इंच बड़ा, 15000mAh बैटरी वाला डिस्प्ले Hisense X7 Pro लॉन्च, 14 घंटे का बैकअप, जानें कीमत
  10. 200MP कैमरा वाला Redmi फोन हुआ Rs 12 हजार से ज्यादा सस्ता! कंपनी ने इतनी गिराई कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »