Redmi Note 9 स्मार्टफोन को भारत में नया कलर ऑप्शन प्राप्त हुआ है, जो है शैडो ब्लैक। भारत में रेडमी नोट 9 जून महीने में लॉन्च किया गया था, शुरुआती रूप में फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। वो थे- एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट और पैबल ग्रे। हालांकि, बाद में अगस्त महीने की Amazon Prime Day सेल से पहले फोन का चौथा कलर ऑप्शन स्कार्लेट रेड पेश किया था। वहीं अब Xiaomi सब-ब्रांड फोन का पांचवा कलर ऑप्शन लाया गया है। रेडमी नोट 9 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
Redmi Note 9 शैडो ब्लैक कलर पूरी तरह से नयया विकल्प नहीं है। इसी जैसा ओनिक्स ब्लैक कलर
ऑप्शन ग्लोबल वेरिएंट के लिए अगस्त महीने में पेश किया गया था। यही शेड अब भारत में शैडो ब्लैक के रीब्रांड के रूप में पेश किया गया है।
Redmi Note 9 Shadow Black price in India
Redmi India ने
ट्वीट करते हुए रेडमी नोट 9 के शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन का ऐलान किया। इस कलर ऑप्शन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर लिमिटेड दिवाली ऑफर के तहत 11,499 रुपये है, जो कि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। हालांकि, इसी कलर वेरिएंट के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत
Mi.com पर 10,999 रुपये के साथ लिस्ट है।
वेबसाइट पर शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन के 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 12,999 रुपये के साथ लिस्ट है। जबकि इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।
कीमत पर स्पष्टता हासिल करने के लिए Gadgets 360 ने कंपनी के साथ संपर्क साधने की कोशिश की है, जैसे ही जवाब मिलेगा हम इस लेख के साथ आपको अपडेट करेंगे।
Redmi Note 9 Shadow Black specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बाकी फोन की तरह इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।