Redmi Note Days Sale का आगाज़ हो चुका है। रेडमी नोट डेज़ सेल के दौरान Redmi Note 7S स्मार्टफोन को 1,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। ग्राहकों को छूट का लाभ फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 7एस की कीमत में कटौती नहीं की गई है। फोन के साथ केवल अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। केवल इतना ही नहीं, Redmi Note 7 Pro भी 12 जुलाई तक ओपन सेल में बेचा जाएगा।
Xiaomi ने हाल ही में
ट्विटर पर रेडमी नोट डेज़ सेल की घोषणा की थी। करने के लिए ट्विटर पर लिया। भारतीय मार्केट में
रेडमी नोट 7एस (
रिव्यू) की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। हैंडसेट के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सेफायर ब्लू रंग में बिकेंगे।
जैसा कि हमने आपको बताया कि
फ्लिपकार्ट और
मी डॉट कॉम पर रेडमी नोट 7एस पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, मी डॉट कॉम पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, 799 रुपये में मी प्रोटेक्ट और एयरटेल यूज़र के लिए 1,120 जीबी 4 जी डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। बता दें कि अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट केवल 12 जुलाई तक ही वैध है।
रेडमी नोट 7एस के अलावा रेडमी नोट 7 प्रो के सभी वेरिएंट अभी फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर
ओपन सेल में बेचे जा रहे हैं। 12 जुलाई के बाद हो सकता है
रेडमी नोट 7 प्रो एक बार फिर से फ्लैश सेल के जरिए ही बेचा जाए।
Xiaomi Redmi Note 7S स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 7एस एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम मिलेंगे। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी नोट 7एस में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगाापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है।