चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 5 Pro, Redmi Note 6 Pro और Redmi S2/ Redmi Y2 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई (Android 9.0 Pie) अपडेट की ग्लोबल बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है। शाओमी ने नए टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लेने भी शुरू कर दिए हैं। नया अपडेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित MIUI 10 के साथ आएगा।
एंड्रॉयड पाई अपडेट की टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ 15 मार्च तक किए जा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 ग्लोबल बीटा रॉम को 19 मार्च से जारी किया गया जाएगा। उम्मीद है कि मार्च या फिर अप्रैल माह के शुरुआत में ओपन बीटा का प्रोसेस शुरू हो सकता है।
MIUI फोरम पर पोस्ट के मुताबिक,
Xiaomi ने
Redmi Note 5 Pro,
Redmi Note 6 Pro और
Redmi S2/
Redmi Y2 के एंड्रॉयड पाई अपडेट की ग्लोबल टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लेने शुरू कर दिए हैं।
बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले यूजर्स के पास उनकी डिवाइस में अनलॉक बूटलोडर और लेटेस्ट मीयूआई ग्लोबल बीटा रॉम होना चाहिए। इसके अलावा रॉम, बूटलोडर अनलॉकिंग और फ्लैशिंग मीयूआई रॉम की कुछ जानकारी होनी चाहिए। 19 मार्च 2019 को Xiaomi उपयुक्त बीटा टेस्टर को बताएगी कि वह MIUI 10 Global Beta ROM को जारी करना शुरू करें।
इसका मतलब ओपन बीटा मार्च या फिर अप्रैल के शुरुआत तक पहुंचने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात यह कि शाओमी ने पिछले महीने इस बात से पर्दा उठाया था कि कंपनी 2019 की पहली तिमाही में
रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 6 प्रो और रेडमी एस2/ रेडमी वाई2 के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट की टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। Xiaomi इसके अलावा अपने
Mi 6X के लिए भी अपडेट की टेस्टिंग करने की योजना बना रही है।