खबर है कि Xiaomi ने अपने Redmi Note 5 स्मार्टफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट ज़ारी किया है। अपडेट के बाद फोन सॉफ्टवेयर वर्ज़न MIUI 10.3.1 पर अपग्रेड हो जाएगा जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है। फिलहाल, नया अपडेट सिर्फ चीन में उपलब्ध है। माना जा रहा है कि भारत में भी रेडमी नोट 5 के लिए इस अपडेट को ज़ल्द ही जारी किया जाएगा। अपडेट का चेंजलॉग बेहद ही विस्तृत है। यह Redmi Note 5 स्मार्टफोन के लिए कई नए फीचर लेकर आता है।
GizChina की रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेट के बाद
Redmi Note 5 फेस अनलॉक के ज़रिए ऐप को अनलॉक करेगा। ऐल्बम ऐप में अब यूज़र्स को एडिट करते वक्त फोटो टेक्स्ट वाटरमार्क जोड़ने की सुविधा मिलेगी। Xiao एआई को नए वॉयस वेक-अप फीचर के ज़रिए एक्टिवेट किया जा सकेगा। गेमिंग की बात करें गेमिंग एक्सेलेरेशन फीचर फ्लोटिंग विंडो लाता है। इसके अलावा क्लॉक, कैलकुलेटर, वेदर और सेटिंग्स ऐप से जुड़ी कमियों को दूर किया गया है।
MIUI 10.3.1 अपडेट को अभी सिर्फ चीन में रोलआउट किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस अपडेट को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी ज़ारी किया जाएगा। क्योंकि भारत Xiaomi के लिए अहम मार्केट में से एक है।
Redmi Note 5 की कीमत और अहम स्पेसिफिकेशन
याद रहे कि Redmi Note 5 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था। फोन 5.99 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प दिए गए हैं- 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। बैटरी 4,000 एमएएच की है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।