Redmi Note 14 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी सीरीज को कल यानी 26 सितंबर को घरेलू मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro, और Redmi Note 14 Pro+ जैसे मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। टॉप वेरिएंट Redmi Note 14 Pro+ को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। कंपनी ने इसके प्रोसेसर और बैटरी जैसे डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। अब फोन के कैमरा सेटअप के बारे में भी डिटेल्स सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कैसा होगा Redmi Note 14 Pro+ का कैमरा।
Redmi Note 14 Pro+ फोन कल यानी 26 सितंबर को मार्केट में आपके सामने होगा। फोन 6200mAh बैटरी के साथ आने वाला है जिसके साथ कंपनी 90W फास्ट चार्जिंग भी देगी। यह फोन का आकर्षक फीचर कहा जा सकता है। इसके अलावा इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होने की पुष्टि भी कंपनी ने कर दी है। यानी फोन काफी दमदार होने वाला है। अब लॉन्च से पहले इसके कैमरा डिटेल्स भी सामने आ गए हैं। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने रेडमी द्वारा शेयर किया गया पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।
Redmi Note 14 Pro+ के जो पोस्टर कंपनी ने शेयर किए हैं, उन्हें देखकर पता चलता है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा होगा। साथ में OmniVision Light Fusion 800 इसमें मेंशन किया गया है। इसे OmniVision OV50H कैमरा सेंसर बताया जा रहा है जो कि
Xiaomi 14 Civi में देखा गया था। मेन कैमरा के साथ में फोन टेलीफोटो कैमरा भी लेकर आएगा। यह 50 मेगापिक्सल का लेंस होगा जिसमें f/2.0 अपर्चर और 2.5x ऑप्टिकल जूम फीचर मौजूद होगा।
अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार फोन में 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसमें Corning Gorilla Glass 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को IP69 रेटिंग मिली है जो कि इसे डस्ट और वॉटरप्रूफ बनाती है। फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिप दी गई है। यह फोन 12GB+256GB, 12GB+512GB, और 16GB+512GB कंफिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है। डिवाइस Android 14 आधारित HyperOS पर रन करेगा। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें Star Sand Green, Mirror Porcelain White, और Midnight Black जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।